22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट ने सहायक शिक्षिकाओं को बहाल करने का दिया निर्देश

बड़ी नदियों की नावों का सर्वे होगा रिपोर्ट 10 दिनों में पटना : पटना नाव हादसे के बाद जल संसाधन विभाग को प्रदेश में 46,605 वर्ग किलोमीटर में फैली प्रमुख नदियों में चलनेवाली नावों का सर्वे करने का टास्क दिया गया है. विभाग के आठ डिवीजनों को नौ से 10 दिनों में यह सर्वें रिपोर्ट […]

बड़ी नदियों की नावों का सर्वे होगा रिपोर्ट 10 दिनों में
पटना : पटना नाव हादसे के बाद जल संसाधन विभाग को प्रदेश में 46,605 वर्ग किलोमीटर में फैली प्रमुख नदियों में चलनेवाली नावों का सर्वे करने का टास्क दिया गया है. विभाग के आठ डिवीजनों को नौ से 10 दिनों में यह सर्वें रिपोर्ट देने को कहा गया है. इस पर 4.11 लाख रुपये खर्च होंगे. कोसी, गंगा, गंडक और महानंदा जैसी बड़ी नदियों में प्राय: हर वर्ष नाव हादसे होते हैं. नाव परिचालन का मामला परिवहन विभाग देखता है. परिवहन विभाग पर सड़क-परिवहन का लोड इतना है कि वह नदी परिवहन पर ठीक से ध्यान नहीं दे पा रहा.
परिवहन विभाग स्टीमर और मालवाहक नावों पर ही अपना ध्यान दे पाता है. पटना नाव हादसे के बाद राज्य में चल रही नावों की संख्या और स्थिति की जब खोज हुई, तो इसकी पुख्ता जानकारी सरकार को नहीं मिल पायी. अब सरकार ने प्रमुख नदियों में चल रही नावों का सर्वे जल संसाधन विभाग से कराने का निर्णय लिया है. सूबे की प्रमुख नदियों की निगरानी और सिंचाई का जिम्मा जल संसाधन विभाग के ही पास है. एेसे में उम्मीद है कि जल संसाधन विभाग नदियों मे चल रही नावों का सर्वे आसानी से कर लेगा. इस विभाग के विभिन्न अंचलों को सर्वे रिपोर्ट में नावों की संख्या के साथ-साथ उनके पड़ावों (घाटों), नावों और नाविकों की स्थिति की जानकारी देने को कहा गया है.
आठ प्रमुख नदियां व क्षेत्र : 05
बिहार की आठ प्रमुख नदियां एक नजर में
नदी सीमा
कोसी 11410.2 वर्ग किलो मीटर
गंगा 2995.4 वर्ग किलो मीटर
गंडक 4187. 7 वर्ग किलो मीटर
सोन 3064.8 वर्ग किलो मीटर
चंदन 2609.7 वर्ग किलो मीटर
महानंदा 6150.1 वर्ग किलो मीटर
पुनपुन 8046.7 वर्ग किलो मीटर
बड़ुआ 2251.0 वर्ग किलो मीटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें