Advertisement
मानव श्रृंखला के दौरान सोच-समझ कर निकलें बाहर, अस्पताल व दवा दुकानें खुलेंगी
पटना. 21 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला में जीरो से क्लास चार तक के बच्चों को मुक्त रखा गया है. छोटे बच्चों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बाकी क्लास पांच से ऊपर के बच्चे शामिल होंगे. यह कहना है जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल का. मंगलवार को बिहार चेंबर ऑफ […]
पटना. 21 जनवरी को होने वाले मानव शृंखला में जीरो से क्लास चार तक के बच्चों को मुक्त रखा गया है. छोटे बच्चों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बाकी क्लास पांच से ऊपर के बच्चे शामिल होंगे. यह कहना है जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल का.
मंगलवार को बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से मानव शृंखला को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम ने कहा कि पूरे बिहार से इस मानव शृंखला में दो करोड़ लोग शामिल हो रहे हैं. विश्व के लिए यह पहला मौका होगा कि किसी प्रदेश में इतनी संख्या में लोग शृंखला बनाकर नशा मुक्ति का संदेश देंगे.
अस्पताल और दवा दुकान खुले रहेंगे : दवा एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके सिंह से दवा दुकान बंद या खुले रहने के सवाल पर डीएम ने कहा कि 21 जनवरी को सभी अस्पताल व दवा दुकान खुले रहेंगे. साथ ही एंबुलेंस को भी ट्रैफिक नियम से दूर रखा जायेगा. वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि शराब मुक्ति के बाद अब प्रदेश में नशा मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है.
ऐसे में सभी वर्ग के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान का बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भी समर्थन दिया है. इंडस्ट्रीज के लोग शृंखला में आये लोगों के लिये जगह-जगह पानी, दवा से लेकर कई तरह का इंतजाम किया है. इस मौके पर स्पेशल राशनिंग अफसर पंकज कुमार, इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के गोविंद कनौजिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
सभी चिकित्सक रहेंगे ड्यूटी पर तैनात : नशा मुक्ति के लिए आयोजित होनेवाले मानव शृंखला (21 जनवरी) के समय सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए मंगलवार को राज्य के सभी सिविल सर्जनों, क्षेत्रीय अपर निदेशक, सभी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के प्राचार्य, सभी मेडिकल काॅलेज अस्पतालों के प्राचार्य और अधीक्षकों, सभी सदर अस्पताल के उपाधीक्षकों, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षकों सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों को निर्देश जारी किया है कि वह चिकित्सा पदाधिकारियों की उपस्थिति सुबह नौ बजे से शाम के पांच बजे तक सुनिश्चित करें. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने सीनियर रेजीडेंटों व ट्यूटरों का 21 जनवरी को होनेवाले इंटरव्यू की तिथि में भी बदलाव कर दिया है. अब 21 जनवरी को होने वाला इंटरव्यू 28 जनवरी को आयोजित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement