पटना: जेनरल टिकट पर एसी में सफर करना या बेटिकट यात्र करना रेलवे कर्मचारियों को भी महंगा पड़ सकता है. बेटिकट एसी में सफर के दौरान रेलकर्मी होने का धौंस दिखाते पकड़े गये, तो उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
आम यात्री, रेलकर्मी हों या सिपाही, नियम के विरुद्ध ट्रेनों में यात्र नहीं कर सकेंगे. बिना टिकट एसी में सफर करनेवाले रेलकर्मियों पर रेल प्रशासन की अब विशेष नजर रहेगी. रेल प्रशासन को पता चला है कि एसी में अवैध तरीके से आम यात्रियों के साथ रेलकर्मी काफी संख्या में हर दिन यात्रा करते हैं.
शुरू होगा विशेष जांच टिकट अभियान: दानापुर मंडल में विशेष टिकट जांच अभियान शुरू होनेवाला है. इस अभियान में आम यात्रियों के साथ विशेष तौर पर उन यात्रियों पर नजर रहेगी, जो रेलकर्मी बता कर बिना टिकट या जेनरल का टिकट कटा कर एसी में सफर करते हैं. रेलवे द्वारा आये दिन टिकट चेकिंग अभियान चलता रहता है. इसमें रेल प्रशासन को राजस्व की वसूली भी होती है. 2012-13 में 2.95 करोड़ रुपयों की वसूली की गयी है.