दुल्हिनबाजार: भरतपुरा पंचायत के पंसारी टोला में दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की चेन नहीं देने पर ससुरालवालों ने विवाहिता को जला कर मार डाला. घटना के संबंध में विवाहिता के पिता बसपुर गांव निवासी कामता प्रसाद यादव ने शुक्रवार को दुल्हिनबाजार थाने में मामला दर्ज करवाया है. इसमें उन्होंने सास, ससुर व दामाद सहित 10 लोगों को नामजद किया है.
पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस विवाहिता की ददिया सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दुल्हिनबाजार पुलिस ने सिगोड़ी पुलिस के सहयोग पुनपुन नदी स्थित सूर्य मठ के पास से मृतका के अवशेष, साड़ी आदि को बरामद कर जांच के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि 24 जून, 2012 को रनिया तालाब थाना क्षेत्र के हैबसपुर गांव निवासी कामता प्रसाद यादव ने अपनी सामथ्र्य के अनुसार दान-दहेज देकर बेटी सरिता कुमारी की शादी दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के पंसारी गांव निवासी विनोद यादव के पुत्र मुकेश कुमार से की थी. शादी के कुछ समय बाद से ही सरिता देवी को ससुरालवालों ने दहेज में पल्सर मोटरसाइकिल व सोने की चेन के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.