Advertisement
Patna Boat tragedy : हादसे पर सियासत गरम, आरोप-प्रत्यारोप
नाव हादसे पर सूबे की सियासत गरमा गयी है. मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा ने कहा है कि प्रकाशोत्सव और कालचक्र पूजा की सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री ले रहे हैं, तो उन्हें नाव दुर्घटना की भी जिम्मेवारी लेनी चाहिए. नित्यानंद राय ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें घटनास्थल पर […]
नाव हादसे पर सूबे की सियासत गरमा गयी है. मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा ने कहा है कि प्रकाशोत्सव और कालचक्र पूजा की सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री ले रहे हैं, तो उन्हें नाव दुर्घटना की भी जिम्मेवारी लेनी चाहिए. नित्यानंद राय ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें घटनास्थल पर नहीं जाने दिया, ताकि घटना की हकीकत सामने न आये. वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि दुख की घड़ी में सबको संयम से रहने की जरूरत है. जबकि, लालू प्रसाद ने दोषियों को कड़ी सजा देने को कहा है.
हादसे की जिम्मेवारी लें सीएम : मोदी
वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि संक्रांति के दिन हुई नाव दुर्घटना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जवाबदेह हैं. प्रकाशोत्सव और कालचक्र पूजा की सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री ले रहे हैं, तो उन्हें नाव दुर्घटना की भी जिम्मेवारी लेनी चाहिए. यह दुखद घटना पूरी तरह सरकारी लापरवाही का परिणाम है. मोदी ने कहा कि दुर्घटना के बाद पीएम का कार्यक्रम और जदयू का भोज रद्द हो गया. सरकार 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला को भी स्थगित करे. मोदी रविवार को पीएमसीएच का जायजा लेने और मृतक के परिजनों से मिलने के बाद भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर विधानसभा में विपक्ष के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.
मोदी ने कहा कि दुर्घटना बहुत ही दुखद है. शनिवार की रात में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार और विधायक नितिन नवीन पीएमसीएच गये थे. रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय घटनास्थल पर जाना चाहते थे. प्रशासन ने पहले बोट भी दिया, लेकिन बाद में जाने से रोक दिया गया. मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि प्रकाशोत्सव के आयोजन पर 200 करोड़ खर्च हुए, लेकिन गरीबोें के आयोजन पर फूटी कौड़ी तक खर्च नहीं किया गया. कालचक्र पूजा की व्यवस्था बेहतर व्यवस्था हो सकती है, तो हिंदू के पर्व में क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि अच्छी प्रशासनिक व्यवस्था का श्रेय सीएम को और विफलता का श्रेय अधिकारियों को. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाशोत्सव और कालचक्र पूजा की समीक्षा सीएम और सीएस कर रहे थे. पर, इस आयोजन की मॉनीटरिंग क्यों नहीं की. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को समय नहीं था तो जिले के प्रभारी मंत्री को इसकी समीक्षा करनी चाहिए थी.
डिजनीलैंड चालू भी नहीं हुआ : मोदी ने कहा कि अब पटना और सारण प्रशासन एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. डिजनीलैंड काे मुद्दा बनाया जा रहा है. अभी तो डिजनीलैंड चालू भी नहीं हुआ है. सरकार के आमंत्रण पर एक लाख लोग गये थे. ले जाने की मुफ्त व्यवस्था थी और लौटने की कीमत आदमी की जान. लौटने के लिए पर्याप्त नाव की व्यवस्था नहीं थी. स्टीमर खराब होने पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी नहीं थे. अधिकारी लालू प्रसाद के यहां भोज व सीएम की अगवानी में व्यस्त थे. छठ और दशहरा की घटना से सबक लेकर पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गयी.
केवल महेंद्रु इलाके के 11 लोग मरे हैं. पीएमसीएच में दवा और चिकित्सक की व्यवस्था नहीं थी. गोताखोर, एंबुलेंस व लाइफवोट का व्यवस्था नहीं थी. दुर्घटना के एक घंटे के बाद एनडीआरएफ को कॉल किया गया. एसडीआरएफ के पास गोताखोर नहीं था. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में नाव दुर्घटना में राज्य में हजार लोग मरे हैं. एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जदयू जब भी भाजपा को भोज में आमंत्रित करती है वह स्थगित हो जाता है. इस मैके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मयूख, पार्टी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल, विजय सिन्हा और सुरेश रूंगटा भी थे.
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नाव दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पूरी घटना की जांच हो. दुर्घटना के लिए कौन लोग जिम्मेवार हैं, यह तय होना चाहिए. अतीत की घटना से कोई सबक नहीं ली गयी है. इतना बड़ा आयोजन किया गया, लेकिन सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था. प्रसाद रविवार की सुबह पीएससीएच गये और शोक संतप्त परिजनों से मिल कर उन्हें ढाढस बंधाया. प्रसाद ने कहा कि इसी प्रशासन ने प्रकाशोत्सव में इतना बढ़िया इंतजाम किया, लेकिन इस आयोजन में चूक हुई है.
पटना. विपक्ष ने नेता डाॅ प्रेम कुमार ने सवालिया लहजे में कहा है कि आखिर किसकी लापरवाही से मकर संक्रांति का त्योहार मातम में बदला. यह सरकार की बड़ी विफलता है. हर तरफ से प्रशासन की गलती साबित हो रही है. डॉ कुमार ने कहा कि पूरी व्यवस्था लचर-पचर थी. सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. प्रकाशपर्व को सफल बनाकर वाहवाही लुटनेवाले डीएम और प्रशासनिक अधिकारी कहां गायब थे.
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने नाव दुर्धटना के लिए सीधे-सीधे मुख्यमंत्री को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. राय ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें घटनास्थल पर नहीं जाने दिया. राय ने कहा कि सरकारी लापरवाही के चलते इतनी बड़ी घटना घटी. प्रशासन मामले को छिपा रहा है. दुर्घटना में 24 से अधिक लोग मरे हैं. प्रशासन इसे छिपा रहा है, इसलिए मुझे घटनास्थल पर नहीं जाने दिया गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीआरफ की मोटरवोट में वह बैठ भी गये थे, लेकिन फिर जाने से मना कर दिया गया.
उपेंद्र कुशवाहा ने भी व्यक्त की संवेदना
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के एलसीटी घाट पर हुई नौका दुर्घटना और उसमे मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इधर, युवा रोलोसपा ने कहा कि राज्य सरकार हादसों के बाद ही क्यों जगती है? युवा रोलोसपा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, उपाध्यक्ष केतन कुमार और महासचिव अभिषेक झा ने कहा कि प्रकाश पर्व पर आयोजित उत्सव का सफल आयोजन क्या महज बिहार की ब्रांडिग के लिए थी.
पीड़ितों के प्रति नेताओं ने जतायी संवेदना
जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि दुख की घड़ी में सबको संयम से रहने की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि इस हादसे से सभी मर्माहत हैं.
ऐसा नहीं कि इसमें सरकारी तंत्र दोषी है. यह हादसा है और थोड़ी चूक के कारण दुर्घटना हो गयी. बिहार सरकार ने इस पुरी घटना के लिए जांच के आदेश दिये हैं और एक तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी है. जांच टीम में डीएम संजय अग्रवाल, डीआइजी शालीन और आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत हैं. दुर्घटना में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. जो इस नाजुक समय में भी राजनीति कर रहे हैं उनसे नम्र निवेदन है कि कम से कम वो इस वक्त राजनीति न करें. जदयू ने अपने मकर सक्रांति का भोज रद्द कर दिया और सरकार ने भी कई कार्यक्रम रद्द कर दिये. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के आवास पर आयोजित होनेवाले भोज कोभी रद्द कर दिया गया है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने 17 जनवरी को दिल्ली में होनेवाले भोज को भी रद्द कर दिया है. किसी भी हादसा या दुर्घटना पर कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए , लेकिन कुछ लोग हैं, जो ऐसे नाजुक समय में भी अपने राजनीति का स्पेश निकाल लेते हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच कराये जाने का निर्देश दिया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि मृतकों के आश्रितों को अतिशीध्र चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के तौर भुगतान किये जाने का निर्देश दिया है.
पटना. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नाव दुर्घटना की जांच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिये हैं. दोषी के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. लालू प्रसाद ने इस घटना के कारण रविवार को अपने आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज को रद्द कर दिया. इसके बावजूद बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के बहुत सारे लोग 10, सर्कुलर रोड पहुंच गये. लालू ने कहा कि नाव दुर्घटना बड़ा हादसा है. इसलिए भोज का आयोजन रद्द करना पड़ा. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.
नाव हादसे की जांच की जाए : डॉ अशोक चौधरी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने नाव हादसे में मारे गये लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि नाव हादसे की जांच होनी चाहिए. जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा मिले. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति व दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की. वहीं विधान पार्षद रामचंद्र भारती व राधा चरण साह ने भी संवेदना व्यक्त की है.
प्रशासनिक लापरवाही: सदानंद
प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने नाव दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मारे गये लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने शोक संदेश में कहा कि यह बड़ी दुखद व हृदयविदारक घटना है. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर हुई यह नाव दुर्घटना प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है. दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
भाजपा का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : नवल शर्मा
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि पटना नाव दुर्घटना पर भाजपा का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. एक ओर प्रदेशवासी इस मर्मांतक घटना से आहत हैंं. वहीं, भाजपा नेता आदत से लाचार लाशों पर राजनीति करने में लगे हैं. घटना की जांच हो रही है और यह तय है की हादसे के जिम्मेवार लोग किसी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. नैतिकता का तकाजा है की ऐसी घटनाओं पर सारी ऊर्जा और सहयोग पीड़ित परिवार के पक्ष में हो न की ऐसे मौकों पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हो.
अधिकारियों पर की जाये कार्रवाई : देवेंद्र प्र यादव
सपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने नाव हादसे पर दु:ख व्यक्त करत हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि नाव की कमी यह दरशाता है कि सरकार को केवल प्रकाश महोत्सव में अपना नाम देश व दुनिया में चमकाने की प्राथमिकता थी. पतंग महोत्सव में भाग लेने वाले लोगों की चिंता सरकार को नहीं थी. उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की सरकार से मांग की है.
नीतीश-लालू जिम्मेवार: पप्पू
जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक व मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने नाव हादसे के लिए नीतीश कुमार व लालू प्रसाद को जिम्मेवार बताया है. उन्होंने कहा कि चूड़ा-दही खाने में व्यस्त रहे दोनों भाइयों को बिहार की चिंता नहीं है. जो अधिकारी इस घटना के लिए जिम्मेवार हैं, उनको ही जांच कमेटी में शामिल किया गया है. जांच की खानापूर्ति ही शुरू हो गयी है.
आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार नाव हादसे की जांच करा रही है. जो भी जिम्मेवार होंगे, उन पर कार्रवाई होगी. हमारी संवेदना पीड़ित लोगों के साथ है. सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोग विभाग की एडवाइजरी को गंभीरता से लें. अनधिकृत नाव की सवारी कभी न करें. भविष्य में ऐसा हादसा नहीं हो, इसके लिए सजगता बरती जायेगी.
नौका डूबने की घटना हादसा नहीं, हत्याकांड है. इस आपराधिक लापरवाही के लिए पटना व सारण डीएम पर कड़ी कार्रवाई हो.सरकार से उक्त मांग रविवार को माले के राज्य सचिव कुणाल ने की. घटना को लेकर आइसा ने बुद्धा स्मृति पार्क से गांधी मैदान तक कैंडल-मार्च निकाला. वहीं, युवा हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के सुभाष सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि धटना के विरोध में जुलूस निकाला गया और सरकार का पुतला-दहन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement