पटना : नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में सितंबर से पढ़ाई शुरू हो जायेगी. इस साल दो स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी. इतिहास व इन्वायरमेंट साइस एंड इकोलॉजी के स्कूल खुलेंगे. इनमें 20-20 छात्र होंगे, जबकि 10-10 शिक्षक नियुक्त किये जा रहे हैं. रविवार को विवि के शासी निकाय की बैठक के बाद यह जानकारी चांसलर प्रो अमर्त्य सेन ने दी.
उन्होंने बताया कि इसी साल पढ़ाई शुरू करने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सहमत हैं. शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए 500 आवेदन आये हैं. इनमें 22 फीसदी आवेदन विदेशों से हैं.
दोनों स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दो-दो एक्सपर्ट कमेटियों का गठन किया गया है. ये आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट कर रही हैं. शिक्षक नियुक्ति में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा और यह प्रक्रिया मार्च तक पूरी कर ली जायेगी. प्रो सेन ने बताया कि दोनों स्कूलों के क्लास नालंदा में वैकल्पिक भवन में चलेंगे.
वहीं, पर्यटन निगम के होटल तथागत के दो फ्लोर को हॉस्टल के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा. दूसरी ओर, विवि के भवन का निर्माण भी इसी साल शुरू हो जायेगा. इसके लिए कैंपस प्लान, आर्किटेक्ट का चयन पूरा हो गया है. एनएच और एनएचआइ को लेकर भी थोड़ी समस्याएं हैं.
विवि में देर से पढ़ाई शुरू होने के प्रश्न पर प्रो सेन ने बताया कि इसके लिए मैं किसी को दोषी नहीं ठहरा रहा हूं, लेकिन अफसरशाही सिस्टम की वजह से ऐसा हुआ है. इस सिस्टम में फॉल्ट है और रूल जटिल है.
इस पर विवि की कुलपति डॉ गोपा सबरवाल ने बताया कि अफसरों का तबादला सबसे बड़ी बाधा रहा है. जो अफसर जब तक चीजों को समझते हैं, उनका तबादला हो जाता है. जब दूसरे आते हैं, तो वे शुरू से चीजों को समझते हैं. डॉ सबरवाल ने बताया कि विवि के निर्माण के लिए जल्द ही नौ देशों में एमओयू साइन होगा. विवि से सटे कुबड़ी गांव को जल्द ही पीछे से सड़क दे दी जायेगी. इसके बाद विवि की सुरक्षा व्यवस्था ठीक हो जायेगी.
एडवाइजरी बोर्ड की बैठक नालंदा में आज
नालंदा अंतरराष्ट्रीय विवि के इंटरनेशनल एडवाइजरी बोर्ड की पहली बैठक सोमवार को राजगीर में होगी. बैठक में विवि में पढ़ाई शुरू करने, भवन निर्माण और विवि को कैसे बेहतर बनाया जाये इस पर चर्चा होगी. बैठक की अध्यक्षता चीन के जॉजिर्यो करेंगे. कमेटी की बैठक में थाइलैंड की राजकुमारी प्रिंसेज महाचक्री, इंडोनेशिया के हसन विराजुदा, चाइना के जैमो यंग और लॉर्ड मेघनाथ देसाई सदस्य के रूप में रहेंगे.