हर गैस एजेंसी में दो हजार से अधिक बैकलॉग
सब्सिडी का कोटा बढ़ने के बाद बुकिंग की संख्या बढ़ी
पटना : गैस सप्लाइ बढ़ाये जाने के बाद भी उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिल रही है. उपभोक्ताओं को दो-तीन दिन के बदले सात से 15 दिनों के बाद गैस की आपूर्ति हो रही है. इससे निबटने के लिए तीनों गैस कंपनियों ने सप्लाइ भी बढ़ा दिया. लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है. लोगों ने अचानक से गैस की बुकिंग अधिक कर दी है.
सब्सिडी गैस की संख्या बढ़ाये जाने के बाद हर लोग चाह रहे हैं कि सब्सिडी वाला सिलिंडर ले लें. इसका नतीजा यह हो रहा है कि गैस एजेंसियों में बैकलॉग बढ़ गया है. ऐसे में जिनको सही में गैस की जरूरत है, उन्हें तय समय में गैस नहीं मिल पा रहा है. बैकलॉग कम करने के लिए गैस कंपनियां रविवार को भी दोनों शिफ्ट में प्लांट चालू रख रही है.
तमाम उपाय के बाद भी उपभोक्ताओं को राहत नहीं है. गैस की नियमित सप्लाइ के बाद भी हर वितरक के यहां दो हजार से अधिक बैकलॉग हो गया है. सामान्य दिनों में एक हजार से नीचे बैकलॉग रहता है. गैस की आपूर्ति में दो-तीन दिन के बजाय सात से 15 दिन का समय लग रहा है.
अगर किसी दिन वितरक के पास लोड नहीं आ पाता है तो स्थिति और खराब हो जाती है. इंडेन हर दिन 16,000 से 17,000 सिलिंडर की आपूर्ति कर रहा है. सामान्य दिनों में यह 14,000 से 15,000 सिलिंडर की डिलिवरी करता है. वहीं भारत गैस 1,200 की जगह 1,500 सिलिंडर, एचपी गैस 2,500 की जगह 3,000 सिलिंडर की आपूर्ति कर रही है.