एनएच पर ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर, जाम, हंगामा
पटना सिटी : बेलगाम ट्रैक्टर ने रविवार की दोपहर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या तीस पर बाइक सवार युवती को रौंद डाला. घटनास्थल पर ही युवती की मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा उसका मामा दिनेश जख्मी हो गया. इधर, घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. घटना बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच पर रानीपुर पैजाबा के पास घटी है.
इधर, लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पर परिजन जबरन लाश उठा कर ले गये.
दीदारगंज थाना क्षेत्र के जीवनचक मुहल्ले में रहनेवाले जुल्म सिंह की 19 वर्षीया पुत्री बेबी कुमारी अपने मामा दिनेश प्रसाद के साथ बाइक से पटना खरीदारी के लिए आ रही थी. इसी बीच रानीपुर पैजाबा के समीप ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मारी.
इस घटना में संतुलन बिगड़ गया और बेबी नीचे गिर गयी. सिर में चोट लगने की वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाइपास पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. इधर, जख्मी मामा की सूचना पर जुटे परिजनों ने लाश को बगैर पोस्टमार्टम कराये अस्पताल से ले गये. दुर्घटना की खबर के बाद जुटे आसपास के लोगों ने एनएच पर सड़क जाम कर दिया.
इसी बीच नालंदा मेडिकल कॉलेज से लाश लेकर आये परिजनों भी जाम स्थल पर लाश को रख दिया. सड़क जाम किये लोग एनएच पर वाहनों के परिचालन के लिए गति सीमा निर्धारित करने व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. करीब एक घंटे तक एनएच के जाम रहने से वाहनों के परिचालन का गणित बिगड़ गया था. जाम हटाये जाने के बाद भी दो घंटे तक राष्ट्रीय उच्च पर जाम की स्थिति बन गयी.