मृतक की पहचान स्व रामानंद राय के 55 वर्षीय पुत्र विजेंद्र राय के रूप में की जा रही है. हत्या के बाद गांव में दहशत कायम है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर बिहटा थानाप्रभारी रमाकांत तिवारी ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच एक आरोपित को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
बताया जाता है कि गांव में विजेंद्र राय की परती जमीन है, जिसमें गेंहू की फसल लगा रखी थी. फसल के बीच से पड़ोसी संजीव राय के परिवार ने आने-जाने के वास्ते रास्ता बना दिया था, जिसका विजेंद्र राय की ओर से विरोध करने पर झगड़ा चल रहा था. बीते शुक्रवार को विजेंद्र राय के लड़के ने रास्ते पर शौच कर अवरुद्ध कर दिया था, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हुआ, लेकिन गांव वालों ने दोनों को समझा-बुझा कर मामले को शांत करवा दिया था. फिर शनिवार की अहले सुबह दोबारा दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी और दोनों तरफ से लाठी-डंडा चलने लगे. वहीं खेत से शौच कर लौट रहे विजेंद्र राय ने घटना को देख बीच-बचाव करने लगा. तभी विपक्षी पार्टी के संजीव उर्फ संजू राय, पप्पू उर्फ लवकुश राय सहित अन्य चार लोग विजेंद्र को पकड़ कर लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी विपक्षी फरार हो गये. घटना के बाद गांव में दहशत व्याप्त है.
घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने पहुंच लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. इस कारण थानाप्रभारी को भी आक्रोशित भीड़ के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. बाद में ग्रामीण समाजसेवियों की पहल पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें एक नामजद आरोपित सिंघासन राय का पुत्र संजू उर्फ संजीव राय को गिरफ्तार किया. इस संबंध में दानापुर डीएसपी राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है.
एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दूसरे पक्ष के दो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हैं. दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. नामजद आरोपित संजीव राय को गिरफ्तार किया गया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.