Advertisement
पीएमसीएच को 180 करोड़ मंजूर
सुविधा. राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी सेंटर आनंद तिवारी पटना : पीएमसीएच समेत प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालाें में तब्दील किया जायेगा. इन तीनों अस्पतालों में 180-180 करोड़ रुपये से सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का निर्माण किया जायेगा. दिल्ली में गुरुवार व शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के […]
सुविधा. राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी सेंटर
आनंद तिवारी
पटना : पीएमसीएच समेत प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालाें में तब्दील किया जायेगा. इन तीनों अस्पतालों में 180-180 करोड़ रुपये से सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का निर्माण किया जायेगा.
दिल्ली में गुरुवार व शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव कीअध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. केंद्र सरकार ने इसके लिए कुल 540 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. पहली किस्त की राशि फरवरी में मिल जायेगी. पीएमसीएच के अलावा दो अन्य सुपर स्पेशियलिटी सेंटर एएनएमएमसीएच, गया और जेएलएनएमसीएच, भागलपुर में खुलेंगे. पीएमसीएच में अप्रैल से इसका निर्माण शुरू कर दिया जायेगा.
बैठक में राज्य सरकार की ओर से डॉ कुमार अरुण, पीएमसीएच की ओर से प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा, एम्स पटना की निदेशक डॉ गीतांजलि व अधीक्षक डॉ उमेश भदानी शामिल हुए.
पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने कहा िक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीएमसीएच के लिए 180 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. गया व भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के लिए इतनी ही राशि स्वीकृत की गयी है. पीएमसीएच के 11 विभागों को सुपर स्पेशियलिटी बनाया जायेगा.
चार मंजिली इमारत में होंगे 15 िवभाग प्रारंभिक जांच से सर्जरी तक की सुविधा
पीएमसीएच का सुपर स्पेशियलिटी सेंटर चार मंजिला होगा. इसके निर्माण पर 100 करोड़ और उपकरणों की खरीद पर 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एक ही इमारत में 15 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे. इनमें न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी (किडनी रोग), कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, यूरोलॉजी, पेडियाइट्रिक सर्जरी, न्यूनेटोलॉजी, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी, टीबी और छाती रोग विभाग शामिल हैं. एक ही इमारत में प्रारंभिक जांच से लेकर सर्जरी तक की सारी सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement