Advertisement
खरमास बाद डीएल के लिए देने होंगे अधिक पैसे
पटना : लर्निंग लाइसेंस जांच फीस से लेकर कंडक्टर लाइसेंस, स्टेज कैरेज परमिट, वाहनों के परमिट, प्रदूषण जांच केंद्र का लाइसेंस फीस, वाहनों के डुप्लिकेट कागजात लेने सहित अन्य वाहनफीस के लिए अब और अधिक पैसे खर्च करने होंगे. राज्य कैबिनेट के फैसले के संबंध में खरमास बाद अधिसूचना जारी हो जायेगी. परिवहन विभाग ने […]
पटना : लर्निंग लाइसेंस जांच फीस से लेकर कंडक्टर लाइसेंस, स्टेज कैरेज परमिट, वाहनों के परमिट, प्रदूषण जांच केंद्र का लाइसेंस फीस, वाहनों के डुप्लिकेट कागजात लेने सहित अन्य वाहनफीस के लिए अब और अधिक पैसे खर्च करने होंगे. राज्य कैबिनेट के फैसले के संबंध में खरमास बाद अधिसूचना जारी हो जायेगी. परिवहन विभाग ने 20 साल बाद वाहन निबंधन शुल्कों में वृद्धि कर रहा है. खासबात यह कि विभाग द्वारा आम लोगों से वाहन फीस में बढ़ाेतरी संबंधित सुझाव और आपत्ति मांगे गये थे. इसकेतहत मात्र एक आपत्ति दर्ज करायी गयी है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने प्रदूषण जांच केंद्र के लाइसेंस के लिए फीस 5,000 से बढ़ा कर 12,000 करने पर आपत्ति दर्ज की है. एसोसिएशन का कहना है किछोटे अज्ञैर लघु उद्योग की श्रेणी मेंहोने के कारण इस पर बढ़ोतरी उचित नहीं है. वाहन फीस में बढ़ोतरी को लेकर किसी तरह की आपत्ति नहीं आने के संबंध में मुख्यालय को जानकारी दी गयी है.
पांच से छह गुनी फीस में होगी वृद्धि : परिवहन विभाग द्वारा वाहन फीस में पांच से छह गुना वृद्धि की गयी है. फीस बढ़ोतरी संबंधित प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर पहले लग चुकी है.
फीस बढ़ोतरी प्रस्ताव पर विभाग ने लोगों से आपत्ति और सुझाव मांगे था. वह समय 17 दिसंबर को समाप्त हो गया. इसमें क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार व जिला परिवहन कार्यालय में प्राप्त होनेवाले आपत्ति व सुझाव पर विचार होना था. विभाग को फीस बढ़ोतरी संबंधित प्रस्ताव पर मात्र एक आपत्ति मिली. फीस बढ़ोतरी का प्रस्ताव विभागीय कमेटी ने तैयार किया है. विभाग द्वारा बीस साल बाद वाहन फीस में बढ़ोतरी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement