Advertisement
ट्रक व कार में टक्कर, दो की मौत
पटना सिटी : पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर मंगलवार की देर शाम लगभग आठ बजे दीदारगंज थाना क्षेत्र के कसारा पुल के पास तेज रफ्तार की ट्रक व कार में टक्कर हो गयी. बताया जाता है कि कार पटना की तरफ आ रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से जा रहा था. घटना में कार पर सवार […]
पटना सिटी : पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर मंगलवार की देर शाम लगभग आठ बजे दीदारगंज थाना क्षेत्र के कसारा पुल के पास तेज रफ्तार की ट्रक व कार में टक्कर हो गयी. बताया जाता है कि कार पटना की तरफ आ रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से जा रहा था. घटना में कार पर सवार तीन किशोर में एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो को निजी उपचार केंद्र भेजा, जहां इलाज के क्रम में एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार एक तरफ से चिपक गया और परखचे उड़ गये, जबकि ट्रक का चालक भी संतुलन खोने की स्थिति में भी सड़क से नीचे लुढ़क गया.
इधर, घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने दोनों लेन की सड़कों पर उतर जाम करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने पुलिस को भी कार्रवाई करने से रोकते हुए खदेड़ दिया. लगभग एक घंटे से अधिक समय तक सड़क पर हंगामा की स्थिति रही. ट्रक का चालक भागने में सफल रहा.
पिकनिक मना कर लौट रहे थे तीनों : थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने संभावना जताया कि तीन नाबालिग पिकनिक मना कर वापस लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. थानाध्यक्ष के अनुसार हादसे में जिन दो किशोरों की मौत हुई है, उनमें जगनपुरा के सुभाष नगर निवासी राजीव रंजन के 16 वर्षीय पुत्र आदित्य रंजन व कुम्हरार काली मंदिर के समीप रहनेवाले वीर मणि प्रसाद सिंह के 16 वर्षीय पुत्र निशिकांत कुमार हैं, जबकि जख्मी 16 वर्षीय युवक धीरज कुमार
सुभाष नगर जगनपुरा निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह यादव का पुत्र है. हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजने की बात कही है.
सड़क जाम से यातायात बाधित
दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर हंगामा किये जाने से फोरलेन के दोनों लेन पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहने की वजह से लंबी दूरी के बस, ट्रक व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित था. इस कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि , पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर सड़क जाम हटवाया. इसके बाद धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन आरंभ हो सका.
फुलवारीशरीफ. पति के साथ बाइक से अपने बीमार पिता को अस्पताल में देखने जा रही महिला को ट्रक ने फुलवारीशरीफ हाइस्कूल के पास कुचल दिया, जबकि बाइक चला रहा पति बाल-बाल बच गया. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. फुलवारीशरीफ थाना से चंद फर्लांग की दूरी पर हुई घटना के बाद शव को उठाने पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. इसके बाद शव के साथ सड़क जाम कर तीन घंटे तक लोग मुआवजे की मांग करते रहे. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर अंदा पकौली में कोहराम मच गया.
रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. मां के शव के पास बच्चों को बिलखता देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी बरस पड़ीं. लोग मौके पर पहुंचे थानेदार मुस्तफा कमाल कैसर ने प्रखंड से नाजिर को बुलवा कर मौके पर ही बीस हजार का मुआवजा का चेक दिला कर सड़क जाम हटवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.दुर्घटना के बाद पुलिस सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाना भी भूल जाती है. गौरतलब है कि पटना से फुलवारी और खगौल जानेवाला यह मार्ग वर्षों से दोनों किनारे अतिक्रमण के चलते संकरा हो गया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अंदा पकौली निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक राजेश कुमार पत्नी रंजू देवी (38 वर्ष) को बाइक से लेकर नवादा निवासी बीमार ससुर दुखहरण सिंह को देखने अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान फुलवारीशरीफ हाइस्कूल के पास खगौल रोड में पीछे से आ रहे सीमेंट लोडेड ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही राजेश बाइक समेत दूर फेंका गये, जबकि ट्रक का चक्का उनकी पत्नी रंजू देवी के सिर पर चढ़ गया. हादसे के बाद ट्रक छोड़ कर चालक फरार होने में सफल हो गया.
तोहरा बिना कईसे रहबई गे मईया
होमियोपैथिक चिकित्सक राजेश कुमार की तीन बेटियां मखमल कुमारी (14 साल) , ज्योति कुमारी (12 साल) और 10 साल की सुरुचि कुमारी सड़क दुर्घटना में मां की मौत की खबर सुन कर रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचीं, तो क्षत-विक्षत मां के शव को देख कर पछाड़ खाकर बेहोश हो गयीं. मृतका के पति राजेश और भाई दीपक समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल था. मृतका के देवर राकेश कुमार ने बताया कि कुछ देर पहले ही घर से भैया-भाभी निकले थे. परिजन कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं थे. तीनों बेटियों का हाल सबसे खराब था. बार-बार होश में आने के बाद रोते हुए कहतीं तोहरा बिना कईसे रहबई गे मईया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement