Advertisement
समय से 10 मिनट पहले पहुंचे 70 फीसदी कर्मी
बायोमीटरिक मशीन का दिखा असर पटना : बिहार बोर्ड में सुबह से नजारा बदला हुअा था. आम तौर पर 11 बजे तक अानेवाले कर्मचारी मंगलवार को सुबह 10 बजे से ही समिति कार्यालय में मौजूद थे.समिति से मिली जानकारी के अनुसार बायोमीट्रिक मशीन के लगने से 70 फीसदी अधिकारी और कर्मचारी 10.20 से पहले अपनी […]
बायोमीटरिक मशीन का दिखा असर
पटना : बिहार बोर्ड में सुबह से नजारा बदला हुअा था. आम तौर पर 11 बजे तक अानेवाले कर्मचारी मंगलवार को सुबह 10 बजे से ही समिति कार्यालय में मौजूद थे.समिति से मिली जानकारी के अनुसार बायोमीट्रिक मशीन के लगने से 70 फीसदी अधिकारी और कर्मचारी 10.20 से पहले अपनी हाजिरी बना चुके थे. वहीं, 10.30 बजे तक तो 100 फीसदी हाजिरी पूरी हो चुकी थी. समिति की मानें, तो आम तौर पर 40 से 50 फीसदी तक ही एटेंडेंस समय से पूरा हो पाता था. लेकिन मशीन लगने का असर पहले ही दिन दिखा.
25 कर्मचारियों ने की लिखित शिकायत : सुबह से ही मशीन से हाजिरी बनाने की होड़ कर्मचारियों के बीच लगी थी. समिति के दोनों प्रभाग के 700 कर्मचारियों काे मशीन में हाजिरी बनानी थी. लेकिन, इसमें 25 कर्मचारियों के अंगूठे का निशान मशीन ने नहीं डिटेक्ट किया.
इससे परेशान कर्मचारियों ने इसकी शिकायत लिखित रूप से की. समिति की मानें, तो कुछ टेक्निकल समस्याओं के कारण कुछ कर्मचारियों की हाजिरी नहीं बन पायी. इसे एक-दो दिनों ठीक कर लिया जायेगा. ज्ञात हो कि हाजिरी के अनुसार ही अधिकारीऔर कर्मचारियों को वेतन का भुगतान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement