पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में संपत्ति संबंधित विवाद को लेकर कुछ आदिवासी लोगों द्वारा जदयू के एक स्थानीय नेताओं को जलाये जाने के कारण आज शाम उनकी मौत हो गयी.
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संजीत कुमार प्रभात ने बताया, “किशनपुर बलुआ पंचायत में आदिवासियों के एक समूह ने जदयू नेता जेनेन्द्र कुमार की झोंपड़ी को घेर लिया और उनके बीच संपत्ति को लेकर विवाद होने के बाद झोपड़ी को आग लगा दी गयी.” कुमार किशनपुर बलुआ पंचायत की मुखिया शिबो देवी का पति था. एसडीपीओ ने बताया कि बुरी तरह झुलसने के बाद कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.