पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाकों में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. आये दिन लूट और हत्या की घटनाओं से कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. बाढ़ में हुए जदयू नेता की हत्या के अभी 24 घंटे ही हुए थे कि बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर पटना से सटे धनरूआ में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है. बताया जा रहा है कि बरनी रोड पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर हमला कर अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट लिए. आठ-दस की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने सबसे पहले पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को बंधक बनाया और उसके बाद कैश लूट लिया.
अपराधियों ने पेट्रोल पर जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया और कैश लूटकर भाग निकले. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने लगे हैं. घटना के दौरान अपराधियों ने सभी पेट्रोल कर्मियों को बंधक बना दिया था.