Advertisement
ऐसे कर सकते हैं, बिना अकाउंट नंबर बताये ‘आधार पे’ से भुगतान
पटना : आधार नंबर से कैशलेस भुगतान अब आप अपने मनचाहे खाते से कर सकते हैं. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी आधार आधारित भुगतान प्रणाली के तहत ‘आधार पे’ एप से भुगतान करते वक्त सिर्फ बैंक का नाम बताना होगा. इसके बाद अपना आधार नंबर बताकर आसानी से कैशलेस भुगतान कर सकेंगे. अंतिम चरण […]
पटना : आधार नंबर से कैशलेस भुगतान अब आप अपने मनचाहे खाते से कर सकते हैं. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी आधार आधारित भुगतान प्रणाली के तहत ‘आधार पे’ एप से भुगतान करते वक्त सिर्फ बैंक का नाम बताना होगा. इसके बाद अपना आधार नंबर बताकर आसानी से कैशलेस भुगतान कर सकेंगे. अंतिम चरण में आप थंब इंप्रेशन लगा कर भुगतान सुनिश्चित कर सकते हैं. अंगूठे के निशान का मिलान होते ही बताये गये बैंक के खाते से पैसा दुकानदार के अकाउंट में डेबिट हो जायेगा.
नहीं बताना होगा बैंक अकाउंट नंबर : आधार पे से किसी दुकानदार को भुगतान करते वक्त अकाउंट नंबर या फिर आइएफएससी कोड नहीं बताना होगा. किसी भी तरह का भुगतान आप सिर्फ आधार नंबर के जरिये कर सकेंगे. भुगतान के लिए जरूरी है कि आपका बैंक खाता केवाइसी व आधार से जुड़ा हो.
पहले थी यह दुविधा
एक व्यक्ति कई बैंकों में अपने खाते रखता है. सभी आधार से जुड़े होते हैं. पहले यह दुविधा थी कि आधार पे के द्वारा भुगतान करने पर क्या राशि आधार से जुड़े सभी खातों से कट जायेगी. लेकिन अधिवेशन भवन में रविवार को आयोजित डिजी धन मेला में लगे ‘आधार’ के स्टॉल पर अधिकारियों ने यह साफ किया कि जिस बैंक का नाम ग्राहक बतायेंगे, पैसा उसी अकाउंट से कटेगा.
न मोबाइल, न इंटरनेट की जरूरत, लगेगा िसर्फ थंब इंप्रेशन
Rs 2500 खर्च कर दुकानदार जुड़ सकते हैं कैशलेस भुगतान प्रणाली से : कोई भी दुकानदार 2500 रुपये तक खर्च कर कैशलेस भुगतान प्रणाली अपने प्रतिष्ठान में शुरू कर सकता है.
इसके लिए वह अपने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. उन्हें सिर्फ बायोमीटरिक सिस्टम, जिस पर थंब इंप्रेशन लिया जाता है, वह खरीदना होगा. यह लगभग 2500 रुपये में मिलता है. इसके बाद मोबाइल में ‘आधार पे’ एप डाउनलोड कर उसे अपने प्रतिष्ठान के करेंट अकाउंट से जोड़ना होगा. फिर वह ग्राहकों के किसी भी बैंक खाते से एक रुपये से लेकर लाखों रुपये तक कैशलेस भुगतान प्राप्त कर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement