पटना : पटना सहित छह जिलों में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा बढ़ायी जायेगी. प्रकाशपर्व पर शुरू की गयी नयी बसों को अब जिलों में भेजने की तैयारी चल रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुल 119 नयी बसें शुरू की गयी थीं, जिनमें से 50 बसों को पटना के परिवहन तंत्र में शामिल किया […]
पटना : पटना सहित छह जिलों में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा बढ़ायी जायेगी. प्रकाशपर्व पर शुरू की गयी नयी बसों को अब जिलों में भेजने की तैयारी चल रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुल 119 नयी बसें शुरू की गयी थीं, जिनमें से 50 बसों को पटना के परिवहन तंत्र में शामिल किया जायेगा. अन्य को मुजफ्फरपुर, गया, छपरा, भागलपुर और दरभंगा भेजा जायेगा. बिहार राज्य पथ परिवहननिगम इन बसों के वितरण की सूची बना रहा है.
निगम के पदाधिकारियों के मुताबिक बुडको से कुल 227 बसें मिलनी थीं, जिनमें से 119 बसें मिल चुकी हैं. अतिरिक्त 108 नयी बसें मिलने के बाद उन्हें भी जिलों में भेजा जायेगा. फिलहाल जो बसें मिल चुकी हैं, उन्हें भेजने की तैयारी चल रही है. मुजफ्फरपुर को कुल 90 बसें दी जायेंगी. वहीं, गया को 33, भागलपुर को 20, छपरा को 10 और दरभंगा को 27 बसें दिये जाने का प्रस्ताव है.
6.35 लाख श्रद्धालु ने की यात्रा
प्रकाशपर्व पर चलायी गयी मुफ्त रिंग बस सेवा में कुल 6.35 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा की. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान कुल 198 बसों का परिचालन किया गया था, जो श्रद्धालुओं को स्टेशनों व एयरपोर्ट से टेंट सिटी तक पहुंचाने का काम कर रही थी. प्रकाशपर्व पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 119 नयी बसों का उद्घाटन किया था. बाकी 79 बसें पुरानी थीं. परिचालन का काम परिवहन निगम के पटना डिवीजन को सौंपा गया था.
अंतिम श्रद्धालु को पहुंचाने तक चलेगी बस
रिंग बस सेवा कब तक चलेगी, इस पर परिवहन निगम के एक अधिकारी ने कहा कि अंतिम श्रद्धालु को पहुंचाने तक बसों का परिचालन किया जायेगा. हालांकि अधिकतर श्रद्धालु अपने राज्य लौट चुके हैं. शनिवार को कम संख्या में बसों का परिचालन किया गया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 119 नयी बसें आयी थीं