पटना : वन एवं पर्यावरण विभाग सिर्फ वन क्षेत्र और वन्य जीवों की सुरक्षा ही नहीं करेगा, बल्कि लोगों को इसकी सुरक्षा के लिये जागरूक भी करेगा. वन-पर्यावरण विभाग ने प्रकृति और वन्य जीवों की सुरक्षा का स्कूली छात्रों को पाठ पढ़ाने का निर्णय लिया है. छात्रों को प्रकृति और वन्य जीवों की सुरक्षा का पाठ वन विभाग स्कूलों में नहीं,
बल्कि रोहतास और कैमूर के वन क्षेत्र में चलायेगा. विभाग ने दोनों वन क्षेत्र में चार-चार एडुकेशनल-कैंप लगाने की योजना बनायी है. एडुकेशनल-कैंप में 12 जिलों के दो हजार स्कूली छात्रों को प्रकृति और वन्य जीवों की कैसे सुरक्षा हो और कैसे वन्य जीवों की संख्या बढ़ें, इसकी व्यवहारिक शिक्षा दी जायेगी.