पटना : जिस समय बस मेरे पति के पैर पर चढ़ा उस वक्त मेरे होश उड़ गये. सड़क पर चारों तरफ खून पसरा था, पति बेहोशी की हालत में कराह रहे थे, उनकी यह स्थिति देख कर मेरा पूरा बदन कांप रहा था, मुझे समझ ही नहीं थी कि मैं क्या करु, देखते देखते लोगों की भीड़ लग गयी. फिर लगभग साढ़े 10 बजे लोगों ने उन्हें आइजीआइएमएस अस्पताल पहुंचाया. तुरंत इमरजेंसी में भरती किया गया और पूरी डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में तत्पर हो गयी.
तीन घंटे ऑपरेशन चला. लगभग एक घंटा के बाद ऑपरेशन में लगे एक डॉक्टर ने बताया कि आपके पति का लगभग डेढ़ लीटर खून बह गया है, स्थिति नाजुक है हम कोशिश कर रहे हैं. मैं लगातार वाहे गुरु की प्रार्थना करती रही. गुरु गोबिंद सिंह की कृपा से वे बच गये. शनिवार को 78 साल के घायल कन्हैया सिंह की पत्नी तजिंदर कौर ने कुछ इस तरह अपनी आप बीती सुनायी.