बिक्रम : थाना क्षेत्र के एसएचओ दो पर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की छानबीन में जुटी है. शनिवार को अहले सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनचक गांव में बिहटा की ओर से जा रहा ट्रक सीधे ग्रामीण अमरनाथ बेलदार के घर में घुस गया, जिससे अमरनाथ बेलदार का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही घर के अंदर सो रहा एक व्यक्ति और जानवर जख्मी हो गये.
इस दुर्घटना में चालक और खलासी भी जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएचओ दो बिहटा-पाली मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. वहीं दूसरी ओर एसएचओ दो पर ही मंझोली गांव में आमने-सामने दो ट्रकों की सीधी टक्कर हो गयी. इस भीषण टक्कर में चालक और उपचालक जख्मी हो गये.