Advertisement
गांधी मैदान में फिर उड़ा ड्रोन हरकत में आयी पुलिस
पटना : गांधी मैदान टेंट सिटी के ऊपर गुरुवार अपराह्न चार बजे फिर से ड्रोन उड़ता पाया गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. शुरुआत के करीब 15 मिनट तो बेरोकटोक ड्रोन उड़ता रहा, पर जैसे ही पुलिस बल की नजर पड़ी तो उड़ाने वाले से परमिशन लेटर की मांग की गयी. ड्रोन को […]
पटना : गांधी मैदान टेंट सिटी के ऊपर गुरुवार अपराह्न चार बजे फिर से ड्रोन उड़ता पाया गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. शुरुआत के करीब 15 मिनट तो बेरोकटोक ड्रोन उड़ता रहा, पर जैसे ही पुलिस बल की नजर पड़ी तो उड़ाने वाले से परमिशन लेटर की मांग की गयी. ड्रोन को अचानक उतारा गया और उसे गांधी मैदान अस्थायी थाना में जब्त कर लिया गया.
जांच के दौरान ड्रोन उड़ाने वाले ने परमिशन लेटर पुलिस अधिकारियों के बीच रखी. उसने बताया कि वह गुरु पर्व पर 30 मिनट की डॉक्यूमेंट्री बना रहा है. फ्रेम्स 24 कम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ड्रोन उड़ाने की इजाजत ली गयी है.
इस संदर्भ में जानकारी एयरपोर्ट और गांधी मैदान थाने के साथ-साथ सूचना एंव जन संपर्क विभाग को भी दी गयी है. अस्थायी थाना के पदाधिकारियों ने सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा से बात की, इसके बाद ड्रोन को उड़ाने की इजाजत दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement