पटना : बिहार में नियुक्त लाखों प्रारंभिक शिक्षकों में से दो हजार शिक्षकों की नौकरी जाने वाली है. जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर लिये जाने वाले दक्षता परीक्षा में तीसरी बार फेल करने वाले शिक्षकों पर यह लागू होगा. एससीईआरटी की ओर से गत जुलाई में दक्षता परीक्षा ली गयी थी. बताया जा रहा है कि उसमें 5043 शिक्षक फेल हो गये थे. गौरतलब हो कि पहले ही दो बार दक्षता परीक्षा में फेल हो चुके 2734 नियोजित शिक्षकों को तीसरी बार इस परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया था. बताया जा रहा है कि इसमें से भी दो हजार शिक्षक उतीर्ण नहीं हुए हैं.
शिक्षा विभाग द्वारा तीसरी बार फेल हुए शिक्षकों की रिपोर्ट विभाग को सौंप दी गयी है. राज्य सरकार रिपोर्ट के आधार पर फेल हुए शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू करने वाली है. शिक्षकों के सेवा शर्त के मुताबिक उन्हें दक्षता परीक्षा में पास होना जरूरी है. दो बार जो शिक्षक इस परीक्षा में फेल कर जाते हैं, उन्हें कार्यमुक्त कर देने का प्रावधान है. इस दौरान लगभग ढाई हजार से ज्यादा शिक्षक दो बार परीक्षा में फेल हो गये. बाद में कुछ शिक्षक इस मामले को लेकर कोर्ट चले गये थे, जिसके बाद उन्हें तीसरी बार मौका दिया गया था. इस बार उनकी नौकरी जायेगी.