22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगरेजी में भरें परीक्षा फॉर्म

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तमाम हाइस्कूल, प्लस टू स्कूल और कॉलेजों को इंटर और मैट्रिक के परीक्षा फाॅर्म इंगलिश में भरने का निर्देश दिया है. परीक्षा फाॅर्म हिंदी में भेजा गया है, लेकिन उसे भर कर इंगलिश में भेजना है. समिति कार्यालय के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म को परीक्षार्थी इंगलिश में ही भर […]

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तमाम हाइस्कूल, प्लस टू स्कूल और कॉलेजों को इंटर और मैट्रिक के परीक्षा फाॅर्म इंगलिश में भरने का निर्देश दिया है. परीक्षा फाॅर्म हिंदी में भेजा गया है, लेकिन उसे भर कर इंगलिश में भेजना है. समिति कार्यालय के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म को परीक्षार्थी इंगलिश में ही भर कर भेजें.

इससे नाम आदि में त्रुटि नहीं होगी. इंगलिश और हिंदी के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि न हो, अंकपत्र अौर प्रमाणपत्र में छात्र के नाम की स्पेलिंग सही हो, इसके लिये यह व्यवस्था की गयी है. बिहार बोर्ड की तरफ से पहली बार इंगलिश में फाॅर्म भरने का निर्देश दिया गया है. ज्ञात हो कि नौ जनवरी तक बिना विलंब दंड के इंटर का परीक्षा फाॅर्म भरा जायेगा. मैट्रिक का परीक्षा फाॅर्म 11 जनवरी तक बिना विलंब दंड के भरा जायेगा.

कैपिटल लेटर में भरें परीक्षा फाॅर्म
समिति के अनुसार परीक्षा फार्म कैपिटल लेटर में भरा जायेगा. परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि सारे कॉलम कैपिटल लेटर में भरा जाये. परीक्षा फाॅर्म पर विद्यार्थी के हस्ताक्षर के साथ अभिभावक के भी हस्ताक्षर होंगे. परीक्षा फाॅर्म में परीक्षा किस भाषा में देनी है, इसकी भी जानकारी मांगी गयी है. फाॅर्म में परीक्षार्थी का पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ भी लगाया जायेगा. रेगुलर और प्राइवेट माध्यम से परीक्षा देने की जानकारी भी देनी होगी.
इस बार परीक्षा फाॅर्म इंगलिश में ही भरा जायेगा. नाम में त्रुटि की अधिक शिकायतें आती हैं. अंकपत्र और प्रमाणपत्र में स्पेलिंग मिस्टेक न हो, इसके लिये यह व्यवस्था की गयी है. इंगलिश में स्पेलिंग स्पष्ट रहता है, गलती होने की संभावना कम होगी.
आनंद किशोर, अध्यक्ष,
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें