19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ जेल में यहां छुपाकर रखा था कैदियों ने मोबाइल, जानकर हो जायेंगे हैरान

बाढ़: बाढ़ जेल में मंगलवार को नाले की सफाई के दौरान पांच मोबाइल बरामद किये गये. इसके बाद देर शाम को जेलर ने बाढ़ थाने को कानूनी कार्रवाई करने के लिए इतला दी. जेल अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि जेल की चहारदीवारी के पास सफाईकर्मी नरेश को पॉलीथिन के बंडल में एक जगह […]

बाढ़: बाढ़ जेल में मंगलवार को नाले की सफाई के दौरान पांच मोबाइल बरामद किये गये. इसके बाद देर शाम को जेलर ने बाढ़ थाने को कानूनी कार्रवाई करने के लिए इतला दी. जेल अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि जेल की चहारदीवारी के पास सफाईकर्मी नरेश को पॉलीथिन के बंडल में एक जगह पांच मोबाइल फोन मिले. इसमें नये तथा पुराने दोनों मोबाइल थे.

ऐसा लगता है कि किसी द्वारा बंडल बना कर मोबाइल को जेल के भीतर फेंकने की कोशिश की गयी, लेकिन बंडल गलत जगह पर गिर गया . उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर बरामदगी स्थल पर गहन जांच करायी गयी है.


यह पता नहीं चल पाया है कि मोबाइल फेंकने का प्रयास कब किया गया. वहीं, सुरक्षाकर्मियों को भी एलर्ट कर दिया गया है. जेल अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की वारदात से निबटने के लिए अब बाहरी चहारदीवारी की तरफ आम रास्ते की निगरानी के लिए अलग से सीसीटीवी लगाया जा रहा है. इसके लिए मंगलवार को विभागीय आदेश मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें