सदाकत आश्रम में पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा कि नोटबंदी के पीछे छिपे भाजपा के एजेंडे की आम लोगों को जानकारी दें. डिजिटल करेंसी में सौ रुपये के नोट को बीस बार बदलने पर उसका मूल्य शून्य हो जायेगा, जबकि सौ रुपये की करेंसी को कई बार बदलने के बाद भी उसका मूल्य सौ रुपये ही होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार ने नरेंद्र मोदी के रथ को रोका. बिहार की महागंठबंधन सरकार ने अपने सात निश्चयों को प्रभावी ढंग से लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि तीन माह में जो कार्यकर्ता अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा.
पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह को छपरा, गोपालगंज व सिवान, विधायक रेकीबुद्दीन अहमद को अररिया, किशनगंज व कटिहार, पूर्व मंत्री अटुआ मुंडा को जमुई, बांका, मुंगेर व भागलपुर, विधायक जाकिर हुसैन शिकदार को पूर्णियां, मधेपुरा व सहरसा, दुल्लु अहमद को सुपौल, मधुबनी व दरभंगा, तरुण राय को जहानाबाद, गया, औरंगाबाद व अरवल, संतोष पाठक को आरा, रोहतास, कैमूर व बक्सर, शिवदयाल शर्मा को पूर्वी चंपारण का प्रभार मिला है.