पटना : बिहार के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में प्रमुख विपक्षी दल राजद को पटकनी देकर अपनी जीत सुनिश्चित करने में लगी जदयू ने जनाधार मजबूत करने के एक कदम में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानपार्षद चंद्रमा सिंह को पार्टी में शामिल कर लिया है.
बिहार में राजद सांसद उमाशंकर सिंह के निधन से रिक्त हुए महाराजगंज संसदीय सीट पर जदयू अपना जीत सुनिश्चित करना चाहती है.शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही महाराजगंज सीट पर जदयू के संभावित उम्मीदवार हैं. कल सारण क्षेत्र के वरिष्ठ राजद नेता रामप्रवेश राय के जदयू में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेता चंद्रमा सिंह ने जदयू का दामन थामा.
सिंह ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के समक्ष सत्तारुढ दल का दामन थामा. सिंह सीवान क्षेत्र के निवासी है. लंबे समय तक कांग्रेस में वह रहे हैं और कालेज आफ कामर्स, पटना में वाणिज्य विभागाध्यक्ष रहे हैं.
राजद से प्रभुनाथ सिंह पार्टी के संभावित उम्मीदवारों में शामिल हैं. वह अपनी जीत के लिए सीवान क्षेत्र में कार्यक्रम कर रहे हैं.
जदयू में नेताओं के शामिल होने को चुनावी तैयारी कहे जाने पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने संवाददाताओं से कहा, जदयू कभी भी चुनाव के लिए तैयार रहती है. हमारी तैयारी हमेशा रहती है.
सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल सिंह ने कहा, नीतीश कुमार के रचनात्मक दृष्टिकोण से प्रभावित होकर मैं जदयू में शामिल हो रहा हूं. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा, लोगों को जदयू में अच्छी चीजें दिख रही हैं. इसलिए लोग बडी संख्या में पार्टी में शामिल हो रहे हैं.