पटना : नगरपालिका निर्वाचन 2017 के लिए वार्डों के लिए किये गये आरक्षण की स्थिति को आम जनता के लिए जारी कर दी गयी है. आम नागरिक यह देख सकते हैं कि उनके वार्ड में आरक्षण की स्थिति क्या है. वार्ड किस कोटि के लिए सुरक्षित किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 140 नगरपालिकाओं के वार्डों में आरक्षण की सूची प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है.
यह सूची सभी जिलाें के जिलाधिकारी कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय, नगरपालिका के कार्यालय और आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. वार्डों की आरक्षण सूची जारी करने के बाद आयोग अब नगरपालिकाओं के मेयर के पदों में आरक्षण की तैयारी में जुट गया है. इसमें 12 नगर निगम के मेयर पदों का आरक्षण, 42 नगर परिषदों और 87 नगर पंचायतों के मुख्य पार्षदों की आरक्षण की सूची तैयार हो रही है.