Advertisement
नये साल में नौकरियों की बहार, यहां करें आवेदन
पटना : सरकारी नौकरी की चाहत रखनेवालों के लिए नया साल उम्मीदों भरा होगा. जनवरी में वे हजारों सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैंक सहित यूपीएससी और एसएससी ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी से 20 जनवरी तक है. […]
पटना : सरकारी नौकरी की चाहत रखनेवालों के लिए नया साल उम्मीदों भरा होगा. जनवरी में वे हजारों सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैंक सहित यूपीएससी और एसएससी ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी से 20 जनवरी तक है.
यूपीएससी
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट लेगिसलेटिव काउंसिल, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. ये ग्रेड-III की नौकरी है. कुल 63 पदों के लिए आवेदन मांग गये हैं. योग्यताएं अलग-अलग हैं.
अंतिम तिथि: 12 जनवरी
वेबसाइटः www.upsc.gov.in
एसएससी
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मल्टी टास्किंग स्टाफ नॉन टेक्निकल की भरती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. कुल 8300 पदों पर भरती की जायेगी. मैट्रिक पास आवेदन कर सकते हैं. 18 से 25 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथिः 30 जनवरी
वेबसाइटः www.ssconline.nic.in
एसबीआइ
स्टैट बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर और चीफ मैनेजर पद पर भरती करेगा. कुल 11 पदों पर भरती की जानी है. सीए, एमबीए और मैनेजमेंट में डिप्लोमाधारी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
अंतिम तिथि: 20 जनवरी
वेबसाइटः www.statebankofindia.com
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा बिहार में कुल 93 स्वीपर और पियून की भरती करेगा. इसके लिए आवेदन मांगे गये हैं. स्वीपर कम पियून के 91 और पियून के 2 पदों पर भरती की जायेगी. वैसे बिहार, झारखंड और ओड़िसा में कुल 235 पदों पर भरती की जायेगी. मैट्रिक पास इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथिः 5 जनवरी
वेबसाइटः www.bankofbaroda.com
विजया बैंक
विजया बैंक प्रोबेशनरी मैनेजर के पद पर भरती. सिक्यूरिटी, राजभाषा और लॉ स्पेशलिस्ट पदों पर कुल 44 प्रोबेशनरी मैनेजरों की भरती की जायेगी. हिंदी में पोस्टग्रेजुएट और एलएलबी पास इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. चयन इंटरव्यू व जीडी के आधार पर की जायेगी.
अंतिम तिथिः 9 जनवरी
वेबसाइटः www.vijayabank.com
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement