22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सीएम केबी सहाय की मनायी गयी जयंती

पटना : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केबी सहाय की 118वीं जयंती राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद युवा संभाग के तत्वावधान में कदमकुआं स्थित वंशी कुंज में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा की, जबकि संचालन युवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता अमिताभ ऋतुराज ने किया. कार्यक्रम में आये अतिथियों ने पूर्व […]

पटना : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केबी सहाय की 118वीं जयंती राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद युवा संभाग के तत्वावधान में कदमकुआं स्थित वंशी कुंज में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा की, जबकि संचालन युवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता अमिताभ ऋतुराज ने किया.
कार्यक्रम में आये अतिथियों ने पूर्व सीएम कृष्ण बल्लभ सहाय के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि केबी सहाय विलक्षण प्रतिभा के धनी व दूरदर्शी नेता थे. उनकेमुख्यमंत्रित्व काल में बिहार के विकास के लिए कई कार्य किये गये.
अधिवक्ता अमिताभ ऋतुराज ने कहा कि कायस्थ समाज के राजनीतिज्ञों को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है कि कैसे राजनीति के क्षेत्र में शिखर पर पहुंचा जा सकें. जैसे उन्होंने मुकाम हासिल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें