Advertisement
मुफ्त में उठाया गंगा विहार का आनंद
पटना : राजधानी के लोगों ने नववर्ष पर गंगा विहार का आनंद मुफ्त में उठाया. अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रकाश पर्व में आये श्रद्धालुओं के लिए चलाये गये नि:शुल्क जहाज के चलते पर्यटन निगम द्वारा संचालित एमवी गंगा विहार की बुकिंग कम हुई. इससे शाम को मात्र 63 लोगों ने बुकिंग करा गंगा की सैर […]
पटना : राजधानी के लोगों ने नववर्ष पर गंगा विहार का आनंद मुफ्त में उठाया. अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रकाश पर्व में आये श्रद्धालुओं के लिए चलाये गये नि:शुल्क जहाज के चलते पर्यटन निगम द्वारा संचालित एमवी गंगा विहार की बुकिंग कम हुई.
इससे शाम को मात्र 63 लोगों ने बुकिंग करा गंगा की सैर की व गंगा आरती देखी. जबकि, 3800 लोग गोलघर में नववर्ष का आनंद उठाने पहुंचे. गुरु गोविंद सिंह के 350वां प्रकाश पर्व को लेकर आइडब्ल्यूआइ की ओर से सिख श्रद्धालुओं को मुफ्त में कंगन घाट से गांधी घाट के बीच नि:शुल्क फेरी दी जा रही है. हर आधा घंटा पर दो जहाज का परिचालन किया जा रहा है.
श्रद्धालुओं के साथ ही अन्य लोगों ने भी इस मौके का पूरा फायदा उठाया और सपरिवार गंगा विहार का आनंद लिया. मिली जानकारी के अनुसार लगभग सात सौ से अधिक लोगों ने गांधी घाट से कंगना घाट का आनंद उठाया. दरियापुर से आये रंजीत सिंह ने बताया कि एएमवी विहार का परिचालन शाम में गंगा अरती के समय होगा, लेकिन आइडब्ल्यूआइ की ओर से मुफ्त में लोगों को गंगा सैर करने का मौका दिया जा रहा है. वहीं सात महिला सिख श्रद्धालु और चार पुरुष श्रद्धालु यहां से कंगना घाट जाने के लिए पहुंचे थे.
3800 लोगों ने किया गोलघर का सैर : साल के पहले दिन देश-दुनिया में प्रसिद्ध गोलघर का सैर 3800 लोगों ने किया. इसके लिए लोगों ने पांच रुपये प्रति व्यक्ति भुगतान किया. इसके अलावा पर्यटन निगम द्वारा संचालित लेजर शो का 264 लोगों ने देखा. पहले शो में 221 लोगों ने लेजर शो देखा, वहीं दूसरे शो में मात्र 41 लोग ही पहुंचे.
एमवी विहार के प्रबंधक ने बताया कि आज हम लोग पूरी तरह से पिट गये. सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी. शाम को केवल 63 लोगों ने ही गंगा आरती देखने के लिए एएमवी गंगा विहार का सैर किया. उन्होंने बताया कि आइडब्ल्यूआइ की ओर से मुफ्त सैर कराने के लिए पर्यटन निगम की ओर से जेटी उपलब्ध कराया गया था, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. उस कारण जहाज नहीं खुल सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement