Advertisement
अंक नहीं आइडिया के आधार पर मिलेगा इंस्पायर अवार्ड
पटना : अब इंस्पायर अवार्ड उन्हें ही दिया जायेगा, जिनका आइडिया बेस्ट होगा. विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग की ओर से इंस्पायर अवार्ड के माॅडल में बदलाव किया गया है. अब अंकों को नहीं बल्कि छात्र के आइडियाज को अवार्ड के लिए आधार बनाया जायेगा. अवार्ड के लिए आवेदन करने वाले छात्र को आवेदन के साथ […]
पटना : अब इंस्पायर अवार्ड उन्हें ही दिया जायेगा, जिनका आइडिया बेस्ट होगा. विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग की ओर से इंस्पायर अवार्ड के माॅडल में बदलाव किया गया है. अब अंकों को नहीं बल्कि छात्र के आइडियाज को अवार्ड के लिए आधार बनाया जायेगा.
अवार्ड के लिए आवेदन करने वाले छात्र को आवेदन के साथ ही आइडियाज मांगे जायेंगे. उस आइडियाज के अाधार पर ही अवार्ड के लिए छात्रों का चयन किया जायेगा. ज्ञात हो कि अब तक 12वीं में विज्ञान और गणित के अंकों के अाधार पर इंस्पायर अवार्ड के लिए छात्रों को चयन किया जाता था, लेकिन अब इस चयन प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है. हर स्कूल से दो से तीन आइडिया मांगे गये हैं.
स्कूल प्रशासन अपने विद्यार्थियों से दो से तीन आइडिया विभाग को भेजेंगे. आइडिया को विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इसके बाद बेस्ट अाइडियाज को चुना जायेगा. जिन विद्यार्थियों का इनोवेटिव आइडिया होगा, उस आइडिया पर आगे वैज्ञानिक विशेष काम करेंगे.
उन आइडिया को मॉडल रूप में बदला जायेगा. चयनित मॉडल को राष्ट्रीय स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में शामिल किया जायेगा. इंस्पायर अवार्ड के लिए आॅनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. 28 फरवरी तक आॅनलाइन आवेदन करना है. इस अवार्ड में नेशनल के साथ स्टेट बोर्ड के 12वीं के छात्र और छात्राएं शामिल होते हैं. इस बार आवेदन ऑनलाइन लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement