पटना: गर्दनीबाग थानांतर्गत भिखारी ठाकुर पुल पर छह फरवरी को हुई लूट में पुलिस ने छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही निशानदेही पर लूट के 14 लाख 35 हजार रुपये व अन्य सामान बरामद किये. पुलिस को सूचना मिली थी कि अगमकुआं व मेहंदीगंज क्षेत्र में अपराधी प्रवृत्ति के लोग बाइक व मोबाइल खरीदने के साथ ही मार्केटिंग कर रहे हैं. विदित हो कि दीना आयरन के कर्मचारी अनिल दास से 21 लाख 84 हजार रुपये की लूट हुई थी.
लुटेरों को कर्मी ने दी थी सूचना : दीना आयरन में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अनूप ने लुटेरों को रकम ट्रांसफर की जानकारी दी थी. कंपनी के कर्मचारी अनिल व अन्य स्टाफ के हुलिया की भी जानकारी दी थी. पुलिस ने शक पर अनूप से पूछताछ की,लेकिन जानकारी नहीं मिली. मोबाइल को सर्विलांस पर लेने पर सच्चई सामने आयी.
अगमकुआं में ली थी शरण : लुटेरों ने रकम के साथ अगमकुआं स्थित राकेश के घर आश्रय लिया. यहां रकम बांटी गयी. सात फरवरी की सुबह चार बजे अपराधी राकेश का मकान छोड़ कर फरार हो गये.
वरीयता पर बंटी रकम : 21 लाख 84 हजार रुपये लूट के बाद लुटरों ने राकेश के घर पैसों का पांच भागों में बंटवारा किया. राकेश को सबसे अधिक 8 लाख रुपये मिले. शेष रकम उमेश,रंजीत, शैलेंद्र कुमार व अनूप में बंटी.
सिम को यूज कर फेंक देते थे : लुटेरों ने फर्जी वोटर कार्ड व अन्य पहचान पत्र पर मोबाइल सिम मेंहदीगंज के रानीपुर कालीस्थान स्थित धमेंद्र की दुकान से खरीदी थी. योजना के दौरान लुटेरे एक सिम का दो से तीन बार ही उपयोग करते थे. उसके बाद उसे फेंक देते थे.
लूट के कैश से खूब किया ऐश
लुटेरों ने लूट के कैश से खूब ऐश किया. पैसे से एक स्पलेंडर प्रो, एक स्पलेंडर, एक होंडा यूनिकॉर्न व आठ मोबाइल खरीदे. साथ ही ब्रांडेड कपड़े,शराब व जूतों के साथ रेस्त्रं में भोजन किया.
इनकी हुई गिरफ्तारी
राकेश कुमार उर्फ मुन्ना उर्फ रॉकी (नालंदा), धर्मेद्र कुमार (मेहंदीगंज थाना), उमेश चौधरी (वैशाली), रंजीत कुमार यादव (मेहंदीगंज थाना), शैलेंद्र कुमार (पत्रकार नगर थाना) व अनूप कुमार सिंह (खाजेकलां थाना).