22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान सर्किल में आज से छह तक वाहनों की नो इंट्री

पटना : गांधी मैदान बाहरी सर्किल के चारों तरफ शनिवार सुबह 10 बजे से नो इंट्री लागू हो जायेगी. यह व्यवस्था छह जनवरी 2017 तक रहेगा. इस दौरान सुबह 10 से रात के 10 बजे तक किसी भी तरह के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. सिर्फ आकस्मिक सेवा के वाहन, एंबुलेंस, अग्निशमन और मीडिया के […]

पटना : गांधी मैदान बाहरी सर्किल के चारों तरफ शनिवार सुबह 10 बजे से नो इंट्री लागू हो जायेगी. यह व्यवस्था छह जनवरी 2017 तक रहेगा. इस दौरान सुबह 10 से रात के 10 बजे तक किसी भी तरह के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. सिर्फ आकस्मिक सेवा के वाहन, एंबुलेंस, अग्निशमन और मीडिया के वाहनों को आने-जाने की इजाजत होगी. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने इसकी घोषणा की है. डीएम के अनुसार गांधी मैदान एरिया में भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाये गये हैं. गांधी मैदान घूमने आये आम लोग अपनी गाड़ी बांस घाट, मिलर स्कूल और पटना जंकशन स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में पार्क कर सकते हैं. 31 से 6 तक यहां पार्किंग नि:शुल्क रहेगा.
आम लोगों की इंट्री सुबह 10 बजे से : शनिवार से गांधी मैदान टेंट सिटी में आम लोगों की इंट्री सुबह 10 बजे से दी जायेगी. वे रात 8.30 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे. रात 10 बजे टेंट सिटी को खाली करवा दिया जायेगा.
मैदान में खाद्य सामग्री ले जाने की इजाजत नहीं : गांधी मैदान में किसी तरह के खाद्य पदार्थ, अवैध हथियार, आतिशबाजी व नशे की सामग्री ले जाने की इजाजत नहीं होगी. दर्शन के लिए आनेवाले लोगों को अपने साथ सिर ढ़कने के लिए रूमाल लाने की भी अपील की गयी है ताकि सिख धर्म की मर्यादा का पालन हो.
बेहतर प्रदर्शन करने वाले रोज होंगे सम्मानित : डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को रोज सम्मानित किये जायेंगे. इसमें रोज एक एक महिला सिपाही, एक पुरुष सिपाही, एकसब इंस्पेक्टर, एक इंस्पेक्टर, एक जूनियर मजिस्ट्रेट, एक सीनियर मजिस्ट्रेट, एक एनएनएम और एक डॉक्टर शामिल होंगे.
यह है ट्रैफिक प्लान
बेली रोड से गांधी मैदान आने वाले वाहनों को डाकबंगला चौराहा पर रोक दिया जायेगा. ये वाहन चाहें तो भट्टाचार्या रोड होकर जा सकते हैं.
वहीं, अशोक राजपथ में दीघा की ओर से आने वाले वाहनों को लोदीपुर में न्यू पुलिस लाइन की तरफ मोड़ दिया जायेगा. उससे आगे अशोक राजपथ पर वाहन का प्रवेश नहीं होगा.
अशोक राजपथ में पटना सिटी की ओर से आने वाले वाहनों को कारगिल चौक के पहले ही मोड़ दिया जायेगा.पटना सिटी रूट में भी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. वाहन चौक शिकारपुर व पश्चिम दरवाजा तक ही जा सकेंगे.
पटना : गांधी मैदान टेंट सिटी में श्रद्धालुओं को इंट्री गेट नंबर सात से दी जायेगी. इस गेट से किसी ओर को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. इस गेट पर ही पटना आये श्रद्धालुओं को आइ-कार्ड जारी किया जायेगा. वहीं, गेट नंबर एक से वीवीआइपी टेंट सिटी में प्रवेश कर सकेंगे.
इस गेट पर उनके ठहरने के लिए वीआइपी लाउंज भी बनाये गये हैं.गेट नंबर 2, 3 और 13 का इस्तेमाल सिर्फ निकासी के लिए किया जायेगा. वहीं, आम लोगों को गेट नंबर 5 और 10 से प्रवेश दिया जायेगा. हालांकि टेंट सिटी के अंदर से श्रद्धालु किसी भी गेट का इस्तेमाल कर बाहर जा सकते हैं. इसके अलावे सभी गेट रिजर्व होंगे. लंगरों लेकर आये ट्रकों को टेंट सिटी में प्रवेश के लिए स्पेशल पास जारी किया गया है. यह पास ट्रैफिक एसपी कार्यालय से जारी किया गया है. सभी इंट्री गेट पर जोड़ा घर बनाया गया है, जहां जूता उतार कर अंदर जाना होगा.
पटना-गया के बीच कल से एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन
पटना : प्रकाश पर्व पर पटना-गया के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन एक से दस जनवरी तक किया जायेगा. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि पटना से गया के बीच 03297/03298 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. 03297 पटना गया एक्सप्रेस स्पेशल जंकशन से सुबह 10 बजे खुल कर तरेगना, जहानाबाद, मखदूमपुर होते हुए 12:30 बजे गया पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 03298 गया पटना एक्सप्रेस गया से 14 बजे खुल कर 16:30 बजे पटना पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें