Advertisement
खुलासा : दोस्तों ने ही की थी दुकानदार की हत्या
पालीगंज : 23 दिसंबर को बिहटा के रेडीमेड दुकानदार मंटू की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मृतक की गायब मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद कर लिये गये. हत्या के बाद से ही एसएसपी मनु महाराज ने मामला […]
पालीगंज : 23 दिसंबर को बिहटा के रेडीमेड दुकानदार मंटू की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मृतक की गायब मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद कर लिये गये.
हत्या के बाद से ही एसएसपी मनु महाराज ने मामला सुलझाने के लिए पालीगंज एएसपी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसमें सिंगोड़ी थानाध्यक्ष मोहन कुमार और तकनीकी जानकार को भी रखा गया था. मामले की जांच वैज्ञानिक तरीके से की जा रही थी. सबसे पहले टीम मृतक के करीबियों और दोस्तों से जानकारी इकट्ठा करने लगी रही. पूछताछ में पता चला कि प्रिंस उर्फ राहुल और विवेक मंटू के अच्छे मित्र थे, लेकिन फिलहाल मंटू से दोनों का झगड़ा चल रहा था. घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे. पुलिस को दोनों पर शक हो गया. जांच में पता चला कि प्रिंस अपने घर किंजर में रुका हुआ है.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर विवेक को उसकी मौसी के घर कमरिया से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में हत्या की बातें स्वीकार करते हुए बताया कि उन दोनों ने मंटू से कपड़ा उधार लिया था. पैसे के लिए वह बराबर दबाव बना रहा था. इस कारण दोनों ने सोचा की क्यों न मंटू की हत्या कर दी जाये, ताकि उधारी न देना पड़े. योजनाबद्ध तरीके से मंटू को पैसे लेने के लिए बुलाया. तीनों ने साथ में शराब पी जब मंटू नशे में हो गया तो दोनों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और लाश को सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के चिकसी टोला के पास सड़क पर फेंक दिया.
पुलिस ने दोनों के पास से मृतक का गायब मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद कर लिया. वहीं, एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि दोनों पर किंजर थाने में कई आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज है. उन्होंने जांच टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत किये जाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement