Advertisement
सीओ ऑफिस की गलत रिपोर्ट से इंजीनियर पर फर्जीवाड़े का मुकदमा
पटना : गलती किसी की और सजा भुगतना पड़ा किसी और को. बिना जांचके ही जहानाबाद के अंचलाधिकारी कार्यालय ने खुद की जारी एक कार्यपालक अभियंता की आय प्रमाणपत्र को जाली करार दे दिया. इसके चलते आर्थिक अपराध इकाई ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र शर्मा के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दायर कर […]
पटना : गलती किसी की और सजा भुगतना पड़ा किसी और को. बिना जांचके ही जहानाबाद के अंचलाधिकारी कार्यालय ने खुद की जारी एक कार्यपालक अभियंता की आय प्रमाणपत्र को जाली करार दे दिया.
इसके चलते आर्थिक अपराध इकाई ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र शर्मा के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दायर कर दिया. पहले से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आरोपित बनाये गये रामचंद्र शर्मा ने जब सूचना के अधिकार के तहत संबंधित दस्तावेज की प्रति मांगी, तो इसका खुलासा हुआ कि सीओ कार्यालय से डीएम को गलत जानकारी दी गयी. शर्मा ने प्रभात खबर को अंचलाधिकारी की ओर से पूर्व में जारी प्रमाणपत्र और सूचना के अधिकार के तहत मिले दस्तावेज की प्रति दिखायी. दस्तावेज के अनुसार जहानाबाद के डीसीएलआर व डीएम ने भी बिना जांच किये ही आर्थिक अपराध इकाई को अपनी रिपोर्ट भेज दी.
इस रिपोर्ट के आधार पर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया. शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी आर्थिक अपराध इकाई को दी है. जिसमें कहा गया कि एक पदाधिकारी की लापरवाही के कारण मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement