Advertisement
जारी रहेगी महिला थानों में काउंसेलरों की सेवा
यूनिसेफ ने की पहल, फंड की कमी से बंद होने की हो रही थी चर्चा पटना : महिला विकास निगम की ओर से पटना जिले के 23 महिला थानों में संचालित महिला काउंसेलरों की सुविधा अब 31 दिसंबर के बाद भी जारी रहेगी. यूनिसेफ की अोर से इसके संचालन की व्यवस्था की गयी है. पूर्व […]
यूनिसेफ ने की पहल, फंड की कमी से बंद होने की हो रही थी चर्चा
पटना : महिला विकास निगम की ओर से पटना जिले के 23 महिला थानों में संचालित महिला काउंसेलरों की सुविधा अब 31 दिसंबर के बाद भी जारी रहेगी. यूनिसेफ की अोर से इसके संचालन की व्यवस्था की गयी है. पूर्व में 23 महिला थानों में महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी थी.
यह व्यवस्था ब्रिटिश एजेंसी डीएफआइडी द्वारा तीन वर्ष के लिए की गयी थी. जो 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है. इसके बाद महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था बंद होने की बात कही जा रही थी. महिला विकास निगम बीते छह महीने से इसके लिए प्रयासरत थी कि यह बंद न हो, क्योंकि फंड के अभाव में काउंसेलर हेल्प डेस्क का संचालन किया जाना मुश्किल था. अब इसके संचालन के लिए यूनिसेफ मदद करेगा.
काउंसेलरों के सामने इजी फील करती हैं पीड़िता : महिला थानों में मौजूद काउंसेलर थाने में आनेवाले महिलाओं से संबंधित मामलों को दर्ज करती हैं. मामले में दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसेलिंग के जरिये मामले को निबटाया होता है. पहले मामले में समझौता बिना एफआइआर दर्ज किये किया जाता है. इसके बाद ही मामले में सुधार नहीं होने पर एफआइआर दर्ज कर मामले को सुलझाया जाता है. इन काउंसेलरों से पीड़ित महिलाएं खुल कर बात करती हैं और अपनी समस्याओं को साझा करती हैं. इससे मामले को सुलझाने में आसानी होती है.
101 अनुमंडल स्तर के थानों में होगी सुविधा : महिला हेल्प डेस्क की सुविधा नये वर्ष में 101 अनुमंडल स्तर के थानों में होगी. महिला विकास निगम के परियोजना निदेशक रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जल्द ही 101 अनुमंडल स्तर के थानों में हेल्प काउंसेलिंग डेस्क की सुविधा शुरू की जायेगी. इसका संचालन विभाग की ओर से किया जायेगा. समाज कल्याण विभाग की ओर से इसके संचालन की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement