Advertisement
आइटीआइ में लगेगा सोलर प्लांट
राज्य में सरकारी क्षेत्र में हैं 96 आइटीआइ पटना : श्रम संसाधन विभाग सभी सरकारी आइटीआइ में बिजली के विकल्प के रूप में सोलर प्लांट लगायेगा. विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. अभी राज्य में 96 आइटीआइ हैं. सरकार सभी अनुमंडल में सामान्य और जिला में महिला आइटीआइ खोल रही है. सोलर प्लांट […]
राज्य में सरकारी क्षेत्र में हैं 96 आइटीआइ
पटना : श्रम संसाधन विभाग सभी सरकारी आइटीआइ में बिजली के विकल्प के रूप में सोलर प्लांट लगायेगा. विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. अभी राज्य में 96 आइटीआइ हैं. सरकार सभी अनुमंडल में सामान्य और जिला में महिला आइटीआइ खोल रही है. सोलर प्लांट के लिए कंसलटेंट से परामर्श लिया जा रहा है.
श्रम संसाधन विभाग अपने आइटीआइ को अप टू मार्क कर रहा है. बाजार की मांग के अनुसार ट्रेड खोल रहा है. पुरानी मशीनों की जगह नये मशीनों को लगा रहा है. इसी क्रम में सभी अाइटीआइ में ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत के रूप में सोलर प्लांट लगाने पर विचार चल रहा है. एक आइटीआइ में सोलर प्लांट लगाने पर 8 से 10 लाख काखर्च आयेगा.
यह पर्यावरण के भी अनुकूल है. आइटीआइ में जो उपकरण लगे हुए हैं या लगेंगे उसे सोलर इनर्जी के द्वारा चलाया जायेगा.
सोलर पावर से होगा लाभ
सोलर प्लांट को बिजली के वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में प्रयोग किया जायेगा. दिन में जब धूप रहेगी तो इसी के ऊर्जा का उपयोग होगा. रात में रोशनी के रूप में इसका उपयोग होगा. इसका एक लाभ यह भी होगा कि जेनरेटर में डीजल की जो खपत होती है उसकी बचत होगी. बिजली का खर्च कम होगा. आजकल ग्रीन बिल्डिंग का कंसेप्ट चला हुआ है सोलर उसके अनुकूल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement