24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर छापे में 5 करोड़ के हवाला की जानकारी

पटना. नोटबंदी के बाद एक करोड़ रुपये से ज्यादा जमा करनेवाले दो बैंक खातों की जांच आयकर विभाग ने मंगलवार को की. इसके तहत कंकड़बाग के मुकुट फ्यूल्स के पेट्रोल पंप मालिक और दूसरा विको टरमरिक के सीएनएफ के मालिक के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की. देर रात तक इन दोनों के पास जांच […]

पटना. नोटबंदी के बाद एक करोड़ रुपये से ज्यादा जमा करनेवाले दो बैंक खातों की जांच आयकर विभाग ने मंगलवार को की. इसके तहत कंकड़बाग के मुकुट फ्यूल्स के पेट्रोल पंप मालिक और दूसरा विको टरमरिक के सीएनएफ के मालिक के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की. देर रात तक इन दोनों के पास जांच चलती रही. दोनों व्यापारियों से एक करोड़ से ज्यादा जमा करने के मामले की पूछताछ चल रही है. इनसे यह पूछताछ चल रही है कि ये रुपये कहां से और कैसे जमा किये गये. इनका क्या हिसाब है. इनके स्टॉक और सेल की जांच चल रही है.
सूत्रों के अनुसार जांच में ये पता चला है कि पटना सिटी के मच्छरहट्टा के विको सीएनएफ का व्यापारी हवाला से भी जुड़ा है और उसके यहां से करीब पांच करोड़ रुपये के हवाला का कारोबार हुआ है. हालांकि, इस बारे में अभी कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है और जांच पूरी होने के बाद ही किसी यह स्पष्ट हो पायेगा कि इनके जरिये जमा किये रुपये सही है या गलत. गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 1784 ऐसे संदिग्ध खातों को चिह्नित किया है, जिनमें एक करोड़ से ज्यादा रुपये जमा हुए हैं. इनकी सिलसिले बार तरीके की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें