Advertisement
पुनपुन नदी घाट पर चला बुलडोजर
तीन तल्ला मकान को भी तोड़ा गया मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड स्थित पुनपुन नदी घाट के पास करीब 15 डिसमिल सरकारी भूमि पर लोगों द्वारा वर्षों से अतिक्रमण कर बनाये गये भवनों समेत चहारदीवारी को उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मंगलवार को तोड़ा गया . समाचार लिखे जाने तक हालांकि, अतिक्रमित भूमि पूरी […]
तीन तल्ला मकान को भी तोड़ा गया
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड स्थित पुनपुन नदी घाट के पास करीब 15 डिसमिल सरकारी भूमि पर लोगों द्वारा वर्षों से अतिक्रमण कर बनाये गये भवनों समेत चहारदीवारी को उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मंगलवार को तोड़ा गया . समाचार लिखे जाने तक हालांकि, अतिक्रमित भूमि पूरी तरह साफ नहीं की जा सकी थी .सीओ ने बताया कि अंधेरा होने व तीन तल्ले का भवन होने से थोड़ी परेशानी हो रही है.
बुधवार तक अतिक्रमित भूमि को साफ कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि पुनपुन पंडा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने पुनपुनघाट के ठीक बगल में करीब 15 डिसमिल सरकारी भूमि को दर्जनों स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर भवन बना लेने को लेकर उच्च न्यायालय में रिट याचिका बीते दो वर्ष पूर्व दायर की थी .
उन्होंने न्यायालय से अनुरोध किया था कि पुनपुन में वर्ष में दो बार देश व विदेश के लाखों श्रद्धालु पिंडदान करने पहुंचते हैं . अतिक्रमण के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है .
इधर, सीओ अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये भवन व चहारदीवारी को तोड़ा जा रहा है .उन्होंने बताया कि अभी तक कुल ग्यारह लोगों के भवन व चहारदीवारी को तोड़ा जा चुका है.
शेष तीन लोगों के भवन को तोड़ना बाकी है, जो बुधवार को पूरा कर लिया जायेगा .सीओ ने यह भी बताया कि अतिक्रमित भूमि को पूरी तरह साफ करने के बाद इसकी रिपोर्ट पांच जनवरी के पहले न्यायालय में जमा कर देना है .इस पूरी कार्रवाई के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी शशि कुमार सिंह, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रह्लाद लाल, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शैलेश कुमार और थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद के अलावा काफी संख्या में पुलिस तैनात थी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement