Advertisement
आज लॉटरी से बटेंगी 100 एमबीबीएस सीटें
पटना : लार्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सहरसा के 100 एमबीबीएस विद्यार्थियो की सीटों का वितरण सोमवार को किया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा लॉटरी सिस्टम अपनाया गया है. कॉलेज के 100 छात्रों का समायोजन राज्य के छह पुराने सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में किया जाना है. लॉटरी में जिस छात्र को जो […]
पटना : लार्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सहरसा के 100 एमबीबीएस विद्यार्थियो की सीटों का वितरण सोमवार को किया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा लॉटरी सिस्टम अपनाया गया है.
कॉलेज के 100 छात्रों का समायोजन राज्य के छह पुराने सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में किया जाना है. लॉटरी में जिस छात्र को जो मेडिकल कॉलेज आवंटित हो जायेगा उसे उस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर अपना कोर्स पूरा करना है. वहां से ही वह विद्यार्थी उस कॉलेज के माध्यम से परीक्षा देकर उत्तीर्ण होगा. सभी विद्यार्थियों का नामांकन माइग्रेशन के आधार पर किया जायेगा. अब ये सभी विद्यार्थी आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के माध्यम से अपनी डिग्री हासिल करेंगे. स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव अनिल कुमार ने बताया कि नाजिया फारुख एवं अन्य बनाम बिहार सरकार के वाद में पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद लार्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल,सहरसा के विद्यार्थियों का समायोजन छह मेडिकल कॉलेजों में किया जाना है.
इन छात्रों का नामांकन सत्र 2012 में किया गया था. इसके बाद कॉलेज की मान्यता मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा नहीं दी गयी. चूंकि कॉलेज को अनापत्ति प्रमाण पत्र सरकार द्वारा दिया गया था. इस जिम्मेवारी के तहत वहां नामांकन पानेवाले विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए उनकी पढ़ायी अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में करायी जायेगी. विद्यार्थियों को यह अवसर दिया गया है कि वह इस लॉटरी में खुद उपस्थित होकर एक पर्यवेक्षक के रूप में देख सकते हैं. लॉटरी स्वास्थ्य विभाग के सभा कक्ष में होगी.
इधर, स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि लार्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जिन 100 विद्यार्थियों का समायोजन जिन कॉलेजों में किया जाना है उसमें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 20 विद्यार्थी समायोजित होंगे. इसके अलावा नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना, दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, लहेरियासराय, श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मुजफ्फरपुर, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर और अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया में 16-16 विद्यार्थियों का समायोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement