22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर अपने काम का लेखा-जोखा पोस्ट कर रहे पार्षद जमीनी संपर्क से पहले शुरू हुआ ऑनलाइन प्रचार

पटना : ऑनलाइन प्रचार, सस्ता और सबसे जल्दी अपनी बात रखने का सटीक माध्यम सोशल मीडिया है, जाे इस बार होने वाले वार्ड चुनाव में प्रचार के लिए प्रत्याशियों की पहली पसंद बननेवाली है. इसकी झलक अभी से दिखने भी लगी है. 72 वार्डों में से एक दर्जन से अधिक वार्ड पार्षद अभी से अपने […]

पटना : ऑनलाइन प्रचार, सस्ता और सबसे जल्दी अपनी बात रखने का सटीक माध्यम सोशल मीडिया है, जाे इस बार होने वाले वार्ड चुनाव में प्रचार के लिए प्रत्याशियों की पहली पसंद बननेवाली है. इसकी झलक अभी से दिखने भी लगी है. 72 वार्डों में से एक दर्जन से अधिक वार्ड पार्षद अभी से अपने कामों का लेखा-जोखा सोशल मीडिया के माध्यम फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं.

पोस्ट में पार्षद विकास कामों और वार्ड योजनाओं को दिखाने व बताने की कोशिश में लगे हैं, जो उनका भावी चुनावी एजेंडा है. वहीं, पोस्ट पर लाइक और कॉमेंट की संख्याओं से लोकप्रियता का अंदाज भी लगाया जा रहा है. हालांकि, अभी पार्षदों ने चुनाव प्रचार बैनर पाेस्टर के साथ शुरू नहीं किया है. लेकिन, सोशल मीडिया पर यह सिलसिला शुरू हो चुका है.


पार्षद अभी सोशल मीडिया पर वोट नहीं मांग रहे हैं. उनका सारा ध्यान अपने किये गये कामों और अभी चल रहे कामों को दिखाने के लिए पोस्ट किये जा रहे हैं. पोस्ट पर योजना की राशि, योजना की स्थिति और इससे लाभान्वित होनेवाले मोहल्लों के नाम बताये जा रहे हैं. पार्षद बकायदा चल रहे काम के पास खुद की फोटो लेकर फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं. अधिकतर पोस्ट नाला निर्माण, पाइपलाइन विस्तार व अपने नाम के ठेला से वार्ड की सफाई की तसवीर डाली जा रही है. वार्ड पार्षद सोशल मीडिया पर अपने कामों की तसवीर की पोस्ट इसलिए डाल रहे हैं, ताकि नये और युवा वोटरों को अपने पक्ष में कर सके. इसके पीछे उनकी सोच युवाओं के सोशल मीडिया प्रेम को भुनाने का है.
वहीं, वार्ड पार्षदों ने सोशल मीडिया का उपयोग राज्य और केंद्र स्तर के बड़े नेताओं से सीखी है. पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर के रूप में उभरी सोशल मीडिया का फायदा वार्ड चुनाव में भी उठाने की कोशिश है.
इन पार्षदों ने डाला है सबसे अधिक पोस्ट
वार्ड नंबर 28 के पार्षद व पूर्व उपमहापौर विनय कुमार पप्पू फेसबुक का इन दिनों काफी सक्रिय हैं. धार्मिक कार्यक्रमों के साथ नाला निर्माण की आधा दर्जन से अधिक तसवीर फेसबुक पर डाली गयी है. वार्ड नंबर 22 के पार्षद संजीव कुमार ने अानंदपुरी नाला निर्माण, पाटलिपुत्र रोड नंबर एक में ड्रैनेज पाइपलाइन विस्तार की एक दर्जन से अधिक तसवीर डाली है. वार्ड नंबर 10 के पार्षद सुनील कुमार ने पुलिस कॉलोनी के नाला की आधा दर्जन से अधिक तसवीर डाली है. योजना का फायदा भी बताया गया है. वार्ड नंबर 13 के पार्षद जीत कुमार ने नाला निर्माण व अपने नाम के सफाई ठेला का फोटो डाला है. वहीं, वार्ड नंबर 21 के पार्षद पति रंजीत कुमार व पार्षद पिंकी यादव ने भी कई पोस्ट फेसबुक पर किये हैं.जबकि, वार्ड नंबर 69 की पार्षद बबीता देवी सहित दर्जनों पार्षद भी सोशल मीडिया पर इन दिनों सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें