Advertisement
अब चार जगहों पर शार्कलेट विमानों की होगी पार्किंग
पटना. एयरपोर्ट पर बड़ा बदलाव किया गया है. अब दो की जगह चार जगहों पर शार्कलेट विमानों को पार्क किया जा सकेगा. यह बदलाव एयरपोर्ट प्रशासन ने प्रकाशोत्सव को देखते हुए किया है. पहले स्टैंड एक और तीन पर शार्कलेट विमानों को पार्क किया जाता था. नयी व्यवस्था के अनुसार अब स्टैंड चार और पांच […]
पटना. एयरपोर्ट पर बड़ा बदलाव किया गया है. अब दो की जगह चार जगहों पर शार्कलेट विमानों को पार्क किया जा सकेगा. यह बदलाव एयरपोर्ट प्रशासन ने प्रकाशोत्सव को देखते हुए किया है. पहले स्टैंड एक और तीन पर शार्कलेट विमानों को पार्क किया जाता था. नयी व्यवस्था के अनुसार अब स्टैंड चार और पांच पर भी इसे पार्क किया जा सकेगा.
वहीं, प्रकाशोत्सव के दौरान छोटे विमान और चार्टर्ड प्लेन भी उतारे जायेंगे. जिसकी पार्किंग की भी तैयारी की गयी है. संख्या अधिक हुई, तो परिसर के अलावे एयरपोर्ट के बाहर भी इनकी पार्किंग की जा सकती है. इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने दो अन्य जगहों का चयन किया है, जिसमें स्टेट हैंगर और फ्लाइंग इंस्टीट्यूट शामिल हैं. फाइनल अलॉटमेंट के लिए प्रशासन ने पत्र लिखा है. आनेवाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए अराइवल हॉल का विस्तार किया जायेगा. इंटरनेशनल लाउंज को अब हॉल एरिया में शामिल कर दिया जायेगा.
क्या है शार्कलेट विमान
शार्कलेट विमान के पंख बड़े होते हैं. यह मुख्य रूप से एयर बस 320 में पाये जाते हैं. 2015 में एयर बस के पंखों में बदलाव करते हुए शार्कलेट विंग लगाये गये थे. शार्कलेट विंग की संरचना इस तरह की होती है कि यह 4 फीसदी फ्यूल बचाती है, जिससे विमान लंबे समय तक सेवा दे पाते हैं.
प्रकाशोत्सव की तैयारी के तहत स्टैंड नंबर चार और पांच का निरीक्षण किया गया था. यहां वह विमान पार्क किये जाते थे, जिनकी पंख छोटी होती थी. यहां भी शार्कलेट विमान पार्क किया जा सके, इसके लिए स्टैंड को रि-डिजाइन किया गया है. पांच स्टैंड में से चार पर शार्कलेट विमान को खड़ा किया जा सकता है.
आर एस लाहौरिया, निदेशक, पटना एयरपोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement