Advertisement
सुशील मोदी केंद्र से छात्रवृत्ति की राशि बढ़वाएं : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से अनुरोध किया है कि वह केंद्र सरकार से बिहार के लिए छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाये जाने की मदद करें. उन्होंने कहा कि असम में भाजपा की सरकार बनी तो वहां की सरकार ने केंद्र सरकार से […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से अनुरोध किया है कि वह केंद्र सरकार से बिहार के लिए छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाये जाने की मदद करें. उन्होंने कहा कि असम में भाजपा की सरकार बनी तो वहां की सरकार ने केंद्र सरकार से गुहार लगायी थी कि केंद्र सरकार केंद्रांश को बढाए.
बिहार में छात्रवृत्ति योजना को पारदर्शी रखने के लिए एक राशि तय कर दी गयी है, ताकि सबको एक राशि मुहैया करायी जा सके. सुशील मोदी को यदि यह राशि कम लग रही है तो वो केंद्र सरकार से अपील करें कि बिहार में छात्रवृत्ति की राशि को बढाया जाये. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने एससी-एसटी, पिछड़े, दलित, महादलित सबके लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था कर रही है. साथ ही सवर्ण छात्रों के लिए भी छात्रवृत्ति दी जा रही है. सिंह ने कहा कि मोदी ने कभी केंद्र सरकार को राज्य में गरीब पिछड़ों के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति में केंद्रांश बढ़ाने का अनुरोध नहीं किया है.
केंद्र सरकार इसमे भी राज्यांश को बढा दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पिछड़े और दलितों के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है. जबकि, उसके हित में एक रुपया खर्च नही करती. उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार के दलित छात्रों के लिए आंसू बहा रही है. लेकिन, उनके आंसू गुजरात , छतीसगढ, राजस्थान , महाराष्ट्र और हरियाणा में दलितों पर जुल्म ढाने के बाद भी नहीं बह रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement