Advertisement
कॉर्डियोलॉजी में पीजी की दो सीट पर मिल सकती है मान्यता
पटना : इंदिरा गांधी ह्रदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई में दो सीट की मान्यता मिल सकती है. अगर दो सीट की अनुमति मिलती है, तो अब चार सीट पर पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई संभव हो जायेगी. दरअसल अस्पताल में बुधवार को नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल एक्जामिनेशन बोर्ड ने निरीक्षण किया. बोर्ड […]
पटना : इंदिरा गांधी ह्रदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई में दो सीट की मान्यता मिल सकती है. अगर दो सीट की अनुमति मिलती है, तो अब चार सीट पर पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई संभव हो जायेगी. दरअसल अस्पताल में बुधवार को नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल एक्जामिनेशन बोर्ड ने निरीक्षण किया.
बोर्ड की ओर से आये तमिलनांडु के डॉ मलेश्वरी प्रसाद ने अस्पताल की व्यवस्था देखी. अस्पताल के कैथ लैब, पेश मेकर सेंटर, ओपीडी आदि जगहों का बारीकी से मुआयना किया. वहीं अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एसएस चटर्जी ने कहा कि निरीक्षण में बोर्ड की टीम संतुष्ट नजर आये,
उम्मीद है कि दो सीट पर मान्यता मिल सकता है. डायरेक्टर ने कहा कि चार सीट पर पीजी की पढ़ाई के लिए आइजीआइसी प्रशासन ने बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था, इसके बाद टीम आयी और निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement