Advertisement
ट्रैक्टर पलटने से चालक और बच्चे की मौत
ड्राइवर की लापरवाही काल बन कर आयी. ट्रैक्टर चालक उपेंद्र कुमार राय अपने मालिक के बेटे कुश कुमार को साथ लेकर सोन से बालू लाने गया था. लौटने के क्रम वह आठ वर्षीय अपने मालिक के बेटे को ट्रैक्टर चलाने सीखाने लगा. इसका नतीजा यह निकला कि ट्रैक्टर तीस फुट नीचे खाई में पलट गया […]
ड्राइवर की लापरवाही काल बन कर आयी. ट्रैक्टर चालक उपेंद्र कुमार राय अपने मालिक के बेटे कुश कुमार को साथ लेकर सोन से बालू लाने गया था. लौटने के क्रम वह आठ वर्षीय अपने मालिक के बेटे को ट्रैक्टर चलाने सीखाने लगा. इसका नतीजा यह निकला कि ट्रैक्टर तीस फुट नीचे खाई में पलट गया और ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने से दोनों की मौत हो गयी़
बिहटा : बुधवार की शाम बिहटा के इटवां-दोघरा मार्ग में छिलका पर ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में दब कर ट्रैक्टर के चालक और मालिक के बेटे दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद बिहटा पुलिस ने पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. मृतकों की पहचान बिहटा के तारेगना निवासी जीतन राय के पुत्र उपेंद्र कुमार राय (22) और ट्रैक्टर मलिक रमेश चौधरी के आठ वर्षीय पुत्र कुश चौधरी के रूप में की जा रही है.
बताया जाता है कि रमेश चौधरी का ट्रैक्टर चालक उपेंद्र कुमार राय अपने मालिक के बेटे कुश कुमार को साथ लेकर सोन से बालू लाने गया था. जहां से बालू लाद कर लौटने के क्रम रास्ते में उपेंद्र कुश कुमार को ट्रैक्टर चलाने के लिए सिखाने लगा. ट्रैक्टर जैसे ही दोघरा छिलका पर पहुंची कि अचानक संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर करीब तीस फुट नीचे खाई में गिर गयी. इस घटना में ट्रैक्टर चालक और मालिक के बेटे ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दब गये. पुलिस ने दोनों को बाहर निकाल रेफरल अस्पताल लाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
एक महीने पहले खरीदा था ट्रैक्टर
रमेश चौधरी ने एक महीने पहले ही ट्रैक्टर खरीदा था. अभी नंबर भी नहीं मिला था. परिजन क्या जानते थे कि जो ट्रैक्टर जीविका चलाने के लिए खरीदी गयी थी, उससे दो जानें चली जायेंगी.
परिजनों में मौत की खबर फैलते ही कोहराम मच गया. वहीं, मृतक कुश के जुड़वां भाई लव कुमार सहित तीन बहनों की चीत्कार से आसपास के लोगों की आंखे नम हो गयीं. साथ ही मृतक की मां राेते-रोते बार-बार बेहोश हो रही थी. गांव की महिलाएं उसे होश में लाती, लेिकन कुछ ही देर बाद वह िफर बेहोश हो जा रही थी, वहीं िपता का भी हाल बेहाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement