Advertisement
हंगामेदार रही नगर पंचायत की बैठक
नौबतपुर नगर पंचायत की बैठक में काफी हंगामा हुआ . दो पार्षद समर्थकोंे के बीच आपस में हाथापाई की नौबत आ गयी. पार्षदों ने नगर प्रबंधक पर िवकास कार्य के प्रति उपेक्षा बरतने का आरोप लगाया है. नौबतपुर : प्रखंड परिसर स्थित नगर पंचायत नौबतपुर के सभाकक्ष में बोर्ड की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ […]
नौबतपुर नगर पंचायत की बैठक में काफी हंगामा हुआ .
दो पार्षद समर्थकोंे के बीच आपस में हाथापाई की नौबत आ गयी. पार्षदों ने नगर प्रबंधक पर िवकास कार्य के प्रति उपेक्षा बरतने का आरोप लगाया है.
नौबतपुर : प्रखंड परिसर स्थित नगर पंचायत नौबतपुर के सभाकक्ष में बोर्ड की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गया. साथ ही दो पार्षद समर्थकों के बीच हाथापाई की नौबत भी आ गयी. नगर अध्यक्ष कौशल कौशिक की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक जैसे ही शुरू हुई कि वार्ड छह के पार्षद प्यारे लाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि नौबतपुर नगर पंचायत का जो हाल इन पदाधिकारियों ने बना रखा है, उससे प्रतीत होता है कि अगले कुछ महीनों नहीं बल्कि कुछ वर्षों तक विकास का कोई काम नहीं होगा. नगर उपाध्यक्ष मीतू कुमारी ने ऐसे अधिकारियों को विशेष बैठक बुला कर हटाने की बात कही.
वार्ड एक के पार्षद राजकुमार पासवान और वार्ड नौ के पार्षद सुरेंद्र प्रसाद ने कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह और नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार पर आरोप लगाया कि इन दोनों की रुचि विकास के कार्यों में कम और राजनीति में ज्यादा रहता है. इसका नतीजा है कि विगत तीन वर्षों से गरीबों के लिए चल रहा समेकित आवास और मलिन बस्ती विकास कार्यक्रम नामक योजना आज तक पूर्ण नहीं हो पाया. अंत में यह निर्णय हुआ कि पिछले बैठक में लिये गये जो भी निर्णय है, उनके क्रियान्वयन तक कोई भी नई योजना नहीं ली जायेगी.
वहीं विरोधी गुट के पार्षद शैलेश कुमार ने सबों से उचित निर्णय लेने का आग्रह किया. बैठक में पार्षद सुरेंद्र प्रसाद नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार के क्रियाकलापों से ज्यादा क्षुब्ध नजर आये और सदन में उन पर जम कर भड़ास निकाली. यह भड़ास विरोधी गुट के एक पार्षद समर्थक को नागवार गुजरी और बैठक समाप्त होते ही वह उग्र होकर पार्षद सुरेंद्र प्रसाद से गाली -गलौज करने लगा. इसके बाद सत्ता पक्ष और विरोधी गुट में बात बढ़ गयी और हाथापाई की नौबत आ गयी.
बाद में लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह,उपाध्यक्ष मीतू कुमारी,पार्षद मृदुला देवी, काजू चौधरी, अशोक कुमार, सुभाष कुमार,संगीता देवी, शैलेश कुमार, देवंती देवी, गीता देवी आदि मौजूद थे.
मनेर : नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर पार्षदों की बैठक हुई. बैठक में शौचालय, भवन निर्माण, मिड डे मील व स्वास्थ्य समेत अन्य मुद्दा घंटों गरमाया रहा. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र भी मौजूद थे.
बैठक में पार्षद नागेंद्र कुमार व शारदा देवी ने शौचालय निर्माण की राशि लाभुकों के खाते में नहीं पहुंचने का मामला उठाया. वे जानना चाहते थे कि लाभुक कब तक बैंक, पार्षद व नपं कार्यालय का चक्कर लगाते रहेंगे. वहीं, विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि इस बात के लिए दोषी बैंककर्मी हैं.
इस बात को लेकर सदन में गहमा -गहमी काफी देर तक होती रही, जबकि शौचालय निर्माण के नाम पर गड्ढे खोद कर लाभ की राशि निकाल लेनेवालों पर कार्रवाई की मांग की गयी. सशक्त स्थाई समिति के सदस्य शिवनाथ सिंह नपं में रिक्त पदों पर संविदा पर वर्षों से कार्य कर रहे लोगों को स्थायी किये जाने का मामला उठाया. इसका सभी पार्षदों व अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने समर्थन करते हुए सर्वसम्मति से पारित किया.
पार्षद शाहिद हुसैन ने स्वास्थ्य संबंधित मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि मनेर अस्पताल के डाॅक्टर रात होते ही कमरे में चले जाते हैं. प्रसव पीड़िता व अन्य सीरियस मरीजों को बगैर देखे ही डाॅक्टर पीएमसीएच रेफर कर देते हैं, जबकि मनेर अस्पताल में इन कार्यों के लिए पूरी व्यवस्था मौजूद है. पार्षद अमोल बजाज द्वारा आवास योजना के उठाये गये सवाल पर नपं अध्यक्षा ने बताया कि 2022 तक जितने भी लोग आवासविहीन हैं, उनके आवास का निर्माण कार्य पूरा करा दिया जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया आरंभ हो गयी है.
वर्तमान में आवासविहीन 324 लोगों के आवंटन आ चुके हैं, जबकि उपाध्यक्ष ने कहा कि हर घर नल योजना के लिए चापाकल नहीं, बल्कि नलकूपों के माध्यम से 250 घरों में पेयजल की व्यवस्था होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता नपं अध्यक्षा सुशीला देवी ने की. मौके पर उपाध्यक्ष संजय भाई, कार्यपालक पदाधिकारी अशोक सिंह, बीडीओ वीरेंद्र कुमार, बीइओ कविता कुमारी, पूर्व नपं अध्यक्षा अंजू देवी, पार्षद ललन कुमार, अासमा बानो, ललिता देवी, मीरा देवी, उपेंद्र कुमार, सोना देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement