Advertisement
डिग्री कॉलेज विहीन प्रखंडों में खुलेगा दूरस्थ शिक्षा केंद्र
शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा, दिये निर्देश पटना : राज्य के शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने राज्य के उन सभी 240 प्रखंडों जहां डिग्री काॅलेज नहीं है, उनमें 31 मार्च तक आनलाइन व दूरस्थ शिक्षा केंद्र खोलने का निर्देश दिया है. साथ ही राज्य के उन 18 अनुमंडल जहां डिग्री काॅलेज नहीं है, वहां […]
शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा, दिये निर्देश
पटना : राज्य के शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने राज्य के उन सभी 240 प्रखंडों जहां डिग्री काॅलेज नहीं है, उनमें 31 मार्च तक आनलाइन व दूरस्थ शिक्षा केंद्र खोलने का निर्देश दिया है.
साथ ही राज्य के उन 18 अनुमंडल जहां डिग्री काॅलेज नहीं है, वहां पर काॅलेज खोलने की दिशा में हो रही कार्रवाई में तेजी लाने को कहा है. डाॅ चौधरी सोमवार को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा परिषद व शिक्षा निदेशालय के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में अपर सचिव के. सेंथिल कुमार भी मौजूद थे. बैठक में मंत्री ने ग्रास इनरॉलमेंट रेसियो की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि जिन प्रखंडों में डिग्री काॅलेज नहीं है, वहां 31 मार्च तक हर हाल में दूरस्थ शिक्षा केंद्र खुल जाना चाहिए. बैठक में जानकारी दी गयी कि नालंदा खुला विवि व अन्य विवि ने 100 प्रखंडों में दूरस्थ शिक्षा केंद्र खुल गया है.
जिन 18 अनुमंडल में डिग्री कालेज नहीं है, उनमें 10 में जगह का चयन कर लिया गया है. पांच जगह पर काम शुरू भी हो गया है. 31 मार्च तक सभी अनुमंडलों में काॅलेज स्थापित किये जाने व जगह चिह्नित किये जाने का निर्देश दिया. इसके लिए अवर सचिव व उच्च शिक्षा निदेशक को जवाबदेह बनाया गया.
नये विवि की भी समीक्षा
दो नये विवि पाटलिपुत्र व पूर्णिया के स्थापना की समीक्षा हुई. विवि के लिए जल्द ही पदाधिकारियों व कर्मियों की पदास्थापना की दिशा में कार्यवाही में तेजी लाने को कहा गया. पाटलिपुत्र विवि मगध विवि के शाखा कार्यालय परिसर तथा पूर्णिया विवि. पूर्णिया महाविद्यालय परिसर से संचालित हो रहा है.
बैठक में मंत्री ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा परिषद का अभी तक अधिनियम नहीं बनाये जाने पर नाराजगी जतायी और इसे जल्द बनाने को कहा. रूसा द्वारा चयनित काॅलेजों को अनुदान दिए जाने के बाद कई काॅलेजों ने अभी तक उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं दिये जाने पर मंत्री ने नाराजगी जतायी. एलएन मिथिला विवि और एचपीएस कालेज मधेपुर की ओर से अभी तक उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कुलाधिपति को पत्र भेजने को कहा गया. बैठक में नैक मान्यता की समीक्षा हुई.
राज्य में 69 कालेजों को यह मान्यता मिली है. बैठक में टीएसजी गठित करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही परीक्षा कैलेंडर, च्वाइस वेस्ट क्रेडिट सिस्टम, यूएमआइएस आदि की समीक्षा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement