पटना : भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम में मंगलवार को 500 के नोट नहीं डाले जायेंगे. इस कारण लोगों को केवल सौ तथा दो हजार के ही नोट मिलेंगे. पटना जिले में स्टेट बैंक की कुल 322 एटीएम है. सोमवार को भी स्टेट बैंक की एटीएम में पांच सौ के नोट नहीं डाले गये. इस […]
पटना : भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम में मंगलवार को 500 के नोट नहीं डाले जायेंगे. इस कारण लोगों को केवल सौ तथा दो हजार के ही नोट मिलेंगे. पटना जिले में स्टेट बैंक की कुल 322 एटीएम है. सोमवार को भी स्टेट बैंक की एटीएम में पांच सौ के नोट नहीं डाले गये.
इस कारण स्टेट बैंक की अधिकांश एटीएम से दो हजार के ही नोट निकले. जबकि, गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर लगी आठ एटीएम में से दो से ही सौ और दो हजार के नोट निकले. शेष एटीएम से दो हजार के ही नोट निकले.
स्टेट बैंक के एजीएम (एटीएम, परिचालन) आनंद विक्रम ने सोमवार को बताया कि आज देर शाम तक रिजर्व बैंक से पांच सौ के नोट के लिए इंतजार करते रहे. लेकिन, करेंसी नहीं मिली. इस कारण आज भी किसी एटीएम में पांच सौ के नोट नहीं डाले गये. मंगलवार को भी पांच सौ के नोट नहीं डाले जायेंगे.
उन्होंने कहा कि जो स्थिति है उसे देखते हुए कुछ कहना मुश्किल है. इस संबंध में जब भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक बिहार-झारखंड से जानने की कोशिश की गयी, तो उनका मोबाइल हर बार व्यस्त मिला. वहीं, दूसरी ओर सूत्रों को कहना है कि बैंक के पास खुद ही पांच सौ के नोट की उपलब्धता न के बराबर है. इसलिए बैंक चेस्ट को पांच सौ के नोट नहीं उपलब्ध कराये जा रहे हैं. राजधानी में सोमवार को कुछ बैंकों को छोड़ ज्यादातर बैंकों
की एटीएम से दो हजार के ही नोट लोगों को मिले. बोरिंग रोड चौराहे के पास लगी 15 एटीएम में से छह बंद रही, जो खुली थी उससे केवल दो हजार के ही नोट निकल रहे थे. केवल आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम से 100, 500 तथा दो हजार के नोट निकल रहे थे. इनकम टैक्स चौराहे के पास लगी दोनों एटीएम से दो हजार के नोट लोगों को मिल रहे थे.
पटना. नगर निगम कैशलेस की राह में एक कदम चल कर ठहर गया है. 15 दिन बीतने के बाद भी निगम अपने कर संग्राहकों को हैंड स्वैप मशीन नहीं दे पाया, ताकि वो होल्डिंग टैक्स आॅन लाइन जमा करा सकें. इसके अलावा कर संग्राहकों को ऐसी मशीन चलाने के लिए बैंक से प्रशिक्षण भी नहीं दिया जा सका है. निगम और बैंक के बीच डाटा को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया की शुरुआत भी नहीं हो सकी है. गौरतलब है कि नवंबर के अंत में निगम कर्मियों को हैंड होल्डिंग मशीन देने के लिए एक्सिस बैंक के साथ करार हुआ था.
इसके तहत निगम 100 कर संग्राहकों को स्वैप मशीन देगा. साथ ही नगर निगम के चार नागरिक सुविधा केंद्रों पर कैश जमा करने के लिए ऑटोमेटिक मशीन लगायी जानी है. इस बारे में नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक का कहना है कि इस पर काम किया जा रहा है. जनवरी के अंत तक सुविधा को शुरू करने की योजना है.