Advertisement
हर एक किमी में दो हजार लोगों की बनेगी शृंखला
21 जनवरी को एक से तीन बजे के बीच चिह्नित सड़कों पर प्रशासनिक एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद पटना : मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए 21 जनवरी को जिला के सभी मुख्य पथों पर मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसको लेकर सोमवार को समाहरणालय में शिक्षा विभाग […]
21 जनवरी को एक से तीन बजे के बीच चिह्नित सड़कों पर प्रशासनिक एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद
पटना : मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए 21 जनवरी को जिला के सभी मुख्य पथों पर मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसको लेकर सोमवार को समाहरणालय में शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी के साथ बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि कोइलवर से मोकामा तक मुख्य सड़क पर, पटना से मसौढ़ी, पटना से हाजीपुर एवं बख्तियारपुर से बिहारशरीफ तक मानव शृंखला बनायी जायेगी.
मद्य निषेध अभियान के संबंध में जन जागरूकता फैलाने के लिए एक किलोमीटर में दो हजार लोगों की शृंखला बनेगी. मानव शृंखला में व्यक्ति एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर शराबबंदी अभियान का समर्थन करेंगे. इसलिए उस दिन एक से तीन बजे के बीच चिह्नित सड़कों पर प्रशासनिक एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद रहेगा.
बेली रोड और बाइपास पर भी बनेगी शृंखला : पुराने बाइपास और बेली रोड में भी उसी के साथ मानव शृंखला बनायी जायेयी, ताकि जिले के एक कोने से दूसरे कोने तक एक कड़ी बन जाये. बैठक में डीएम ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मानव शृंखला निर्माण की दिशा में अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करें. जिला स्तर के सभी विभागों के सरकारी एवं संविदा कर्मी, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, उच्च विद्यालय, उच्चतर विद्यालय, महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी, आशा दीदी, सेविका, सहायिका एवं छात्र-छात्राएं (कक्षा पांच तक के छात्र-छात्राओं को छोड़कर) मानव शृंखला में भाग लेंगी.
जन प्रतिनिधियों को भी जोड़ा जायेगा : स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी इस अभियान में जोड़ जायेगा. सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि स्थानीय स्तर पर सभी अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और आपूर्ति निरीक्षक एवं कर्मियों को नोडल पदाधिकारी बनाया जाये. ये नोडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मानव शृंखला के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों, छात्र-छात्राओं एवं सरकारी और गैर सरकारी कर्मियों से समन्वय स्थापित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement