Advertisement
अपनी पार्टी के अंदर देखें सुशील मोदी : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी दूसरे की चिंता छोड़ अपनी पार्टी की चिंता करें. दूसरे दलों में क्या हो रहा है उसे देखने से अच्छा है कि अपनी पार्टी के अंदर सब कुछ दुरुस्त करें. भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के आवास से […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी दूसरे की चिंता छोड़ अपनी पार्टी की चिंता करें. दूसरे दलों में क्या हो रहा है उसे देखने से अच्छा है कि अपनी पार्टी के अंदर सब कुछ दुरुस्त करें. भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के आवास से लोकसभा चुनाव से पहले रिश्वत के एक करोड़ से ज्यादा रुपए पकड़े गये थे, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
गिरिराज सिंह इस मामले में कई दिनों तक फरार भी रहे थे, लेकिन भाजपा ने कोई कार्रवाई नहीं की. गिरिराज सिंह के मामले पर तो भाजपा नेता सुशील मोदी ने मौन धारण कर लिया था और तो और गिरिराज सिंह को केंद्र में मंत्री बना कर उन्हें सम्मानित भी किया गया. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा में तो बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी हैं, जिनको इनकी केंद्र की सरकार संरक्षण दे रही है. ललित मोदी की बात करें तो केंद्र सरकार की सबसे रौबदार मंत्री सुषमा स्वराज के साथ उनके रिश्ते उजागर हुए थे.
प्रधानमंत्री कहते है कि एक गलती पर माफ कर देना चाहिए. वहीं, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी ललित मोदी के रिश्ते हैं. अब सुशील मोदी बताये कि इन सबके बावजूद भाजपा कैसे पाक साफ हो सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले के रूप में सुशील मोदी को अपने भाजपा शासित राज्य में ये खूनी खेल नजर नहीं आ रहा था. छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े धान घोटाले हुए वो मोदी को दिख नहीं रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement